Airpods 4 और Airpods Pro 2 लॉन्च , कम सुनने वाले को होगी मदद किंमत होगी 12,900 से शुरू

Apple ने अपना नया Airpods लॉन्च कर दिए हैं  | इसमें Airpod 4 और Airpod pro 2 का नाम शामिल है | इसके अलावा हेडफोन Airpod Max को भी लॉन्च किया है | कंपनी ने इस बार की h2 को भी शामिल किया है | जिसकी मदद से बेहतर ऑडियो क्वालिटी और ANC का फायदा मिलेगा | Airpod Pro में खास फीचर है जिसकी मदद से कम सुनने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा | इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Airpods 4 और Airpods Pro 2 में क्या नए फीचर्स आए हैं |

Google ने यह स्मार्टफोन में Android 16 का Beta 3.2 को लॉन्च करने का एलान किया , जानिए यहाँ से पूरी जानकारी

Airpods 4

Apple ने सोमवार रात को नया प्रोडक्ट को लांच किया है | इसी इवेंट में Iphone 16 और iphone 16 pro लाइनअप के अलावा Airpods 4 , Airpods Pro 2 और Airpods Max को लांच किया गया है | इनमें यूजर्स को बेहतरीन साउंड क्वालिटी , ANC और कई खास मोड भी मिलेंगे | भारत में इनकी कीमत से पर्दा उठा दिया है आइये उनके फीचर्स और कीमत के बारे में सरल भाषा में जानते हैं  |

Airpods 4 के फीचर्स ओर कीमत

Airpods 4 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जो ANC और Non ANC के साथ आते हैं | Airpods 4 (Without ANC) की कीमत 12900 रुपए है | और Airpods 4 (Wiith ANC) की कीमत 17900 रुपए है | इनकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी वही एयरपोर्ट सपोर्ट की कीमत 24900 रुपए है |

Airpods 4

यह भी पढ़े : – Xiaomi Mix Flip 2 का भारत में कब लॉन्च होगा , 67 W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी

Airpods 4 में H2 चिपको दिया गया है | जिसकी मदद से बेहतर ऑडियो क्वालिटी और पर्सनलाइज्ड Partial Audio भी मिलेगा | Apple का दावा यह है कि Airpods 4 को 100% फाइबर बेस्ड मटेरियल से तैयार किया गया है | साथ ही पैकिंग में भी 30% की कटौती की है जो की कंपनी के कार्बन नेचुरल गोल को 2030 तक पानी में मदद करेगा |

Leave a Comment