Alcatel V3 Price In India : भारतीय स्मार्ट बाजार में अल्काटेल की एंट्री हो गई है कंपनी ने तीन स्मार्टफोन को लांच किया है जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं | Alcatel V3 अल्ट्रा में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का मेन लेस वाला ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया है | यह फोन है खास डिस्पले टेक्नोलॉजी के साथ आता है | आइये इस आर्टिकल में Alcatel V3 सीरीज को जानकारी से जानते हैं। इस आर्टिकल मे Alcatel V3 की सबसे अच्छी ओर ज्यादा जानकारी दी गई हुई है। आप अंत तक इस आर्टिकल के साथ बने रहे ओर यह स्मार्टफोन को परचेस करे ।

Alcatel V3 ने भारतीय बाजार में वापसी करते हुए तीन नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया है | तीनों ही फोंस Alcatel V3 सीरीज का हिस्सा है और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं | कंपनी ने Alcatel V3 Classic , V3 Pro और V3 Ultra को लांच किया है | v3 अल्ट्रा में स्टाइलिश सपोर्ट और NXTPAPER 4 इन 1 जैसे पिक्चर दिए जाते हैं | NXTPAPER पेटेंटेड टेक्नोलॉजी है , फोन को इस्तेमाल के दौरान आंखों पर पड़ने वाले तनाव को काम करती है | इसका इस्तेमाल करके आप स्क्रीन को अलग-अलगमोड़ से चेंज कर पाएंगे लिए जानते हैं कि इस फोंस की कीमत और फीचर्स क्या है |
कब होगी Volkswagen Golf GTI , कितना पावरफुल होगा इसका इंजन और कैसे होंगे फीचर , जानिए पूरी जानकारी
Alcatel V3 Series Price
Alcatel V3 Classic को कंपनी ने 12999 रुपए की शुरुआती कीमत से लांच किया है | यह कीमत फोन के 4GB रेम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है | वही 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 14,999 है | यह फोन कॉस्मिक ग्रे और होलो व्हाइट कलर में आता है | वही Pro वेरिएंट को कंपनी ने मचा ग्रीन और मैटेलिक ग्रे कलर में लॉन्च किया है | Pro वेरिएंट सिर्फ एक कंफीग्रेशन 8GB + 256GB स्टोरेज में आता है | जिसकी कीमत 17,999 रुपए है | Alcatel V3 Ultra की कीमत 19,999 रुपए से शुरू होती है | यह कीमत फोन के 6GB रेम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है | 8GB रेम + 128GB स्टोरेजके लिए कीमत 21,999 रुपए है |

इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Alcatel V3 v3 Classic में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्पले मिलेगा | फोन में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है | फोन को स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 2TB तक बढ़ा सकते हैं | हैंडसेट Android 15 OS के साथ आता है | इसमें 50 मेगापिक्सल + 0.08 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियल कैमरा मिलता है | वही फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है | फोन में 5200mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग आता है | इसमें टाइप सी चार्जिंग के साथ डुएल स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं |
Alcatel V3 Series Specification
Alcatel V3 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले एचडी प्लस NXTPAPER पेपर मिलता है | फोन Meditek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है | इसमें 50 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है | हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 18 W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है | सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा | Alcatel V3 मे MediaTek का कार्ड-कोर प्रोसेसर , 3GB RAM ओर 32GB की इन्टर्नल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह कॉन्फ़िगरेशन उन उपयोगकर्ता के लिए उपयुक्त है जो सामान्य कार्य जैसे की कॉलिंग , व्हाट्सऐप , यूट्यूब ओर ब्राउज़िंग करते है। इस स्मार्टफोन मे Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जिससे इसकी परफ़ोर्मेंस साफ ओर स्मूथ बनी रहती है। यह डिवाइस मल्टीटास्क मे बेशक सीमित हे , लेकिन रोजमरा के उपयोग के लियुए यह पर्याप्त सक्षम है।इस फोन मे 4G LTE , Wi-Fi , Bluetooth 4.2 , GPS ओर डुअल सिम सपोर्ट जैसी सभी आवश्यक कनेक्टिविटी सुविधाए दी गई है। इसमे माइक्रो USB पोर्ट ओर 3.5mm हेसफ़ोन जैक भी इसमे शामिल किया गया है। जो सबसे बड़िया फीचर्स माना जाता है।