Apple Foldable iPhone की जल्द होगी मेनुफेक्चरिंग चालू , जानिए किसका होगा डिस्प्ले

अमेरिकन डिवाइसेज मेकर Apple की Apple Foldable iPhone के सेगमेंट में एंट्री करने की योजना है | फोल्डेबल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग जल्द ही शुरू की जाएगी | हालांकि , कंपनी नहीं इस फोल्डेबल डिवाइस की पुष्टि नहीं है कि है इसके बारे में कुछ लिख से जानकारी मिली है | इसे अगले वर्ष में लॉन्च किया जा सकता है | इस एप्पल के फोल्डेबल फोन की पूरी जानकारी यहाँ मिलेगी।

 Apple Foldable

iQOO 50MP कैमरा स्मार्टफोन: बंपर डिस्काउंट, दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस

Apple Foldable iPhone का रिसर्च किसने किया ?

TF Securities के  एनालिस्ट , Ming-Chi-Kuo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेर की गई पोस्ट में बताया है कि इस वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में या चौथी तिमाही के शुरुआत में एप्पल की कंट्राट मैन्युफैक्चरर Foxconn इस फोल्डेबल स्माटफोन के न्यू फैक्टरिंग शुरू करेगी | हालांकि , Kuo ने कहा है कि इसके हिंदी सहित बहुत से कंपोनेंट के स्पेसिफिकेशंस को होता ही नहीं किया गया है | फोल्डेबल आईफोन में सैमसंग के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है और ऐसा भी बताया गया है कि सैमसंग इसके लिए 70 से 80 लाख फ्लैक्सिबल पैनल बनाने की तैयारी कर रहा है |

Apple Foldable iPhone में कोनसी कंपनी की डिस्प्ले होगी ?

साथ ही Kuo ने बताया है कि एप्पल और से सैमसंग को 1.5-2 करोड़ फोल्डेबल आईफोन पैनल्स का आर्डर दिए जाने का अनुमान है | यह स्मार्टफोन के लिए दो से तीन वर्षों की अनुमानित डिमांड को पूरा करने के लिए हो सकता है | फोल्डेबल आईफोन की बड़ी संख्या में मैन्यूफैक्चरिंग अगले वर्ष की दूसरी इसका प्राइस अधिक होने का अनुमान है और इस वजह से इसकी बिक्री में भी सीमित होने की संभावना है | एप्पल के इस बुक स्टाइल फोल्डेबल स्माटफोन में 5.5 आउटर डिस्प्ले और अनफोल्ड करने पर 7.8 इंच की इनर स्क्रीन हो सकती है | पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्माटफोन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है | इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है |

 Apple Foldable

Apple Foldable की Sale in Top 10

मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में Apple के iPhone 16 में स्मार्टफोन की इंटरनेशनल सेल्स में पहला स्थान हासिल कर दिया है पहली तिमाही में बिक्री के लिहाज से टॉप10 स्मार्ट फोन की लिस्ट में एप्पल के पांच आईफोन मॉडल शामिल है | इस लिस्ट में पिछले वर्ष लॉन्च किया गया iPhone 16 को पहले iPhone 16 Pro Max को दूसरा और iPhone 16 Pro को तीसरा रैंक मिला है | एप्पल के लिए लगातार तीसरी तिमाही में फोन की कुल सच में iPhone 16 Pro मॉडल की हिस्सेदारी लगभग आधी ही रही है | इस लिस्ट में iPhone 16e को छठा और iPhone 16 Plus को दसवां स्थान मिला है | 

 Apple Foldable

यह भी पढ़े : – 50MP का कैमरा , 5000mAh की बैटरी वाले Motorola G45 5G स्मार्टफोन की हुयी किंमत कम

Leave a Comment