boAt ने अपना नया रिंग स्टाइल हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर स्मार्ट रिंग एक्टिव प्लस को लांच कर दिया है | boAt हर जगह आगे रहता है | स्टेनलेस स्टेनलेस स्टील मटेरियल से तैयार स्मार्ट रिंग तीन कलर्स ब्लैक , रोज गोल्ड और सिल्वर में आती है | इसका असली कॉनकेव डिजाइन स्क्रैच से बचाव करता है इस रिंग कोकोई एडवांस फीचर्स के साथ हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर के तौर पर डिजाइन किया गया है | जो हार्ट रेट वेरिएशन(HRV) , हार्ट रेट ,Spo2 स्ट्रेस ,स्क्रीन टेंपरेचर और स्लिप आदि को ऑटोमेटिक ट्रैक करता है | अलग-अलग यूजर्स की जरूरत को पूरा करने के लिए स्मार्ट रिंग एक्टिव प्लस 6 साइज में आती है |

आइये के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी पाते हैं |
Whatsapp में एक साथ आगये इतने सारे नए फीचर्स , जल्दी से जान ले यह सब फीचर्स
boAt SmartRing Active Plus Price
इस रिंग के कीमत की बात करें तो boAt SmartRing Active Plus की कीमत मात्र 2,999 रुपए है | यह स्मार्ट रिंग बिक्री के लिए boAt की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर उपलब्ध है | यह वॉच रोज गोल्ड , रेडिएंट सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में आती है |

boAt SmartRing Active Plus Features
boAt SmartRing Active Plus को अलग-अलग साइज ऑप्शंस में जैसे की 7 (52-55mm) , 8 (56-59mm) , 9 (60-62mm) , 10 (63-66mm) ,11 (67-70mm) , 12(71-74mm) में खरीदा जा सकता है | स्टेनलेस स्टील बिल्ड वाली इस रिंग का वजन 4.7 ग्राम है | यह रिंग मल्टीप्ल भारत ट्रैकिंग का सपोर्ट कर दी है | इसके अलावा यह रिंग हार्ट रेट वेरिएशन , हार्ट रेट , spo2 , स्ट्रेस , स्क्रीन टेंपरेचर और स्लिप को ऑटोमेटिक ट्रैकिंग करती है |
यह रिंग boAt क्रेस्ट एप्लीकेशनके साथ कंपैटिबल हैरिंग कैमरा कंट्रोल चेक हैंड टेक प्रदान करती है | रिंग को चार्ज करने के लिए मैग्नेटिक चार्जिंग कैसे आता है | यह रिंग धूल और पसीने से बचाव के लिए 5ATM रेटिंग से लैस है | यह रिंग एक बार चार्ज होकर 5 दिनों तक जाती हैऔर चार्जिंग केस के साथ 30 दिनों तक उपयोग की जा सकती है |

यह भी पढ़े : – BSNL 5G सर्विसेज का क्या होगा नाम ? जानिए कौन चुनेगा नाम