Galaxy s25 Edge First impression : Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला सबसे पतला फोन,जानिए इसके फीचर्स

Galaxy S25 Edge की First Impression ने अपना मच-अवेटेड स्मार्टफोन Galaxy s25 Edge लॉन्च कर दीया गया है।सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन, Galaxy S25 Edge, को हाल ही में पेश किया है, जो अपनी अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन और शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ तकनीकी दुनिया में हलचल मचा रहा है। यह स्मार्टफोन न केवल सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोन है, इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।  

Galaxy S25 Edge हैडसेट ना सिर्फ दमदार फीचर्स के साथ आता है , बल्कि इसके साथ आपको एक लाइटवेट ओर स्लिम फ़ैक्टर भी आपको इसके साथ मे मिलने वाले है।इस फोन मे सबसे ज्यादा मेगापिक्सेल वाला केमेरा मिलता है।वो अच्छी वीडियो शूटिंग ओर अच्छी फोटोग्राफी के लिया सबसे बडया यह फोन माना जाता है।इसमे सबसे बड़िया प्रोसेसर दिया गया है। इससे फोन स्मूथ चलता है। galaxy s25 Edge उन उपयोगकर्ताओ के लिए एक आदर्श विकल्प है जो स्टाइलिश डिजाइन , प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी की तलाश मे है।

Galaxy S25 Edge

Realme GT 7 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक ,जाने कितनी होगी इनकी प्राइज़ ओर क्या है इसके फीचर

Galaxy S25 Edge Display Specification

Galaxy S25 Edge की डिस्प्ले अब तक की सबसे अच्छी डिस्प्ले वाला फोन है। इसकी जानकारी नीचे दी गई हुई है।

  • स्क्रीन साइज़ ओर टेक्नॉलजी : 6.7 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ओर साथ मे HDR10+सपोर्ट करता है।
  • ब्राइटनेस लेवल : इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है, जिससे तेज धूप मे भी स्क्रीन स्पष्ट दिखाई देती है।

Galaxy S25 Edge Specification

Galaxy S25 Edge मे Qualcomm का नवीनतम snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है , जो 3nm प्रोसेस टेक्नॉलजी पर आधारित है। यह प्रोसेसर 30% बेहतर CPU परफ़ोर्मेंस ओर 35% तेज GPU रेडरीग प्रदान कर्ता है। इसमे उन्नत AI फीचर्स शामिल है,जो फोटोग्राफी एप रिसपोनसीवेंस ओर वीडियो एडिटिंग को बेहतर बनाते है। इसमे थर्मल मेनेजमेंट मे वेपर चैंम्बर कुलिंग S24 Ultra जैसा आता है। ओर AI-बेस्ट हिट कंट्रोल जैसे की गेमिंग/हेवी टास्क के दौरन ओवेरहीटिंग काम करता है।

Galaxy S25 Edge

Galaxy S25 Edge का प्रोसेसर 2025 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मे टॉप पर रहने वाला है , चाहे वह Exnoys 2500 हो त तो फिर Snapdragon 8 Gen 4. अगर आप पावर , AI ओर ऐफ़िशिएनसी चाहते है,तो यह फोन एक बेहतरीन उपग्रेड होगा। Exynos 2500 बैटरी लाइफ मे बेहतर हो सकता है। उसमे 3nm GAA टेक्नोलॉजी की वजह से बैटरी लाइफ अच्छी हो सकती है।AI इंजन NPU 3.0 जेनरेटिव AI टास्क के लिए ऑपतिमाइज्ड आता है।

Galaxy S25 Edge Camera Features

इस मोबाइल मे 200 MP का मुख्य सेसर आता है,जो शानदार डिटेल ओर क्वालिटी के साथ फोटोग्राफी अनुभव प्रदान कर्ता है। इसके साथ 12MPअल्ट्र -वाइड लेंस भी इसमे दिया गया है। जो विस्तृत द्रशयों को कैप्चर करने मे मदद कर्ता है। ओर इसमे सेल्फ़ी कैमरा 12MP का फ्रंट कैमेरा है, जो वीडियो क्वालिटी के लिए अच्छा आता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये हे की इसमे वीडियो रेकोडिंग 8K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट कर्ता है। जिससे उच्च गुणवता वाले वीडियो बनाए जा सकते है।

Galaxy S25 Edge

इस फोन की बैटरी बैकअप सबसे बड़िया आता है। हालांकि इसकी अल्ट्र-स्लिम डिजाइन के कारण बैटरी क्षमता थोड़ी कम है। Galaxy S25 Edge मे 3900 mAh की बैटरी आती है, जो एक दिन के सामान्य उपयोग के लिए पर्याप्त है। जो हैवी यूजर्स हे इसके लिए मुसकिल की बात है।यह मोबाइल सामान्य यूजर्स के लिए बहुत बेटरी को लेकर अच्छा है। इसके कैमरा फआड़ू आता है , 200MP का बड़िया कैमेरा आता है। चार्जिंग की बात करे तो 25W का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है। जिससे बैटरी की जल्दी चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : – Meizu Note 16 Pro ओर Note 16 हुए 6200mAh बैटरी ओर IP68 के साथ हुआ लॉन्च,जाने इसके नए फीचर्स

Leave a Comment