HMD ने पिछले साल लुमिया जैसा डिजाइन और स्नैपड्रैगन 7s gen 2 प्रोसेसर के साथ स्काईलाइन स्मार्टफोन को लांच किया था | ऐसी रिपोर्ट्स है की ब्रांड HMD Skyline 2 GT फोन के अपग्रेड वर्जन पर काम कर रहा है | फिलहाल Skyline 2 का काम चल रहा है | वही एक नई लिस्ट Skyline 2 GT का भी पता चलता है | इसके अलावा ब्रांड WearOS पर बेस्ड Rubber1 और Rubber 1s स्मार्ट वॉच पर भी काम कर रहा है | यह हम आपको इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं |

Realme का C73 5G अगले सप्ताह में होगा भारत में लॉन्च और मिलेंगे यह फीचर
HMD Skyline 2 GT की स्पेसिफिकेशन लीक
HMD Meme के अनुसार HMD Skyline 2 GT में 6.55 इंच की फ्लैट POLED डिस्पले होगी | जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz और 2000 निट्स की पिक ब्राइटनेस होगी | हालांकि डिस्प्ले के रेजोल्यूशन का खुलासा नहीं हुआ है | लेकिन यह Skyline 2 की तरह फुल एचडी प्लस रेजोल्युशन का सपोर्ट कर सकता है | HMD Skyline 2 GT में स्टेप ड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB तक की रैम होगी | इस फोन में 5000mAh की भी बैटरी मिलेगी जो की 45 W का वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इसमें बिल्डिंग मैग्नेट के साथ के QI 2.0 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा | यह फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्री लोडेड आएगा |

Skyline 2 GT के लिए सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा देखने को मिलेगा | रेयर सेटअप में 3D शामिल होगा | वही, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा | अन्य फीचर्स में क्विक बटन , कैमरा बटन , ब्लूटूथ 5.3 , डुएल स्पीकर और ip67 रेटिंग से लैस बॉडी मिलेगी |
HMD Skyline 2 की स्पेसिफिकेशन लीक
HMD Skyline 2 में 6.55 इंच की POLED डिस्पले मिल सकती है | जिसका रेजोल्यूशन फुल एचडी प्लस ,144 Hz तक की रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पिक भी होगी | इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा | इस फोन में 33 W का चार्जिंग और बिल्डिंग मैग्नेट के साथ QI 2.0 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी | यह कैमरा सेटअप के लिए skyline 2 में रियल में हुआ है सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा | वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा यह फोन 3 साल के अपग्रेड के साथ एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा | अन्य फीचर्स की बात करें तो डुएल स्पीकर , IP 54 रेटिंग बॉडी और सेल्फ रिपेयर 2 जैसे सपोर्ट शामिल होंगे |

यह भी पढ़े : – Alcatel V3 Series हुयी लॉन्च , मिलेगा 108MP का कैमरा , एक क्लिक में बदलेगी स्क्रीन
The website design looks great—clean, user-friendly, and visually appealing! It definitely has the potential to attract more visitors. Maybe adding even more engaging content (like interactive posts, videos, or expert insights) could take it to the next level. Keep up the good work!