Honda Activa Electric को चलाना हुआ आसान , कंपनी ने घटाई बैटरी और सब्सक्रिप्शन की कॉस्ट

बड़ी-बड़ी टू व्हीलर कंपनियों में शामिल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर(HMSI) (Honda Activa Electric) ने इस वर्ष की शुरुआत में अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवेट एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था इसको चलाने से खर्च कम हो सकता है कंपनी ने इसके लिए बैटरी स्वैप सब्सक्रिप्शन की कोस्ट घटा दी है | आज के इस आर्टिकल में जाने वाले हैं कि Honda Activa इलेक्ट्रिक को क्यों चलाना हुआ आसान |

Apple Foldable iPhone की जल्द होगी मेनुफेक्चरिंग चालू , जानिए किसका होगा डिस्प्ले

Honda Activa Electric ने किया चेंज प्लान सब्सक्रिप्शन

Honda Activa कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि एक्टिवा ई के लिए बैटरी स्वेप का नया सब्सक्रिप्शन प्लान Lite पेश किया गया है | इसकी कोर्स 678 रुपए की है | एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लिए इससे पहले बैटरी स्वैप सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 1,999 रुपए की थी | HMSI के Lite प्लान में कस्टमर को प्रति महीने 12 बैटरी बदलने की सुविधा मिलेगी | अगर कस्टमर इस लिमिट से अधिक बैटरी का स्वाद करता है तो उसे प्रति बैटरी 180 रुपए का भुगतान करना होगा |

Honda Activa Electric

Honda Activa Electric के Features

Honda Activa इलेक्ट्रिक की बिक्री के लॉन्च के बाद से ही कम रही है | इसका एक बड़ा कारण है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए Home चार्जिंग का विकल्प नहीं होना है | पेट्रोल से चलने वाले एक्टिवा से इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन पूरी तरह से अलग है | इसमें LED हेडलैंप के साथ दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर को दिए गए हैं | इसके साथ ही एक्टिवा के इलेक्ट्रिक के फ्रंट में LED DRL को दिया गया है | इसके रेयर में Activa E दिखता है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड के नीचे स्वैप किया जा सकने वाला बैटरी सिस्टम है , जिसमें 1.5 kwh बैटरी 2 दी गई है |

एक्टिवा इलेक्ट्रीक सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 102 किलोमीटर की है | इसमें तीन रीडिंग मोड – Standard , Sport और Econ दिए गए हैं | इसके साथ ही कंपनी ने QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश किया था इसका डिजाइन एक्टिवा इलेक्ट्रिक के समान ही दिखता है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 किलोवाट आर काबैटरी पैक दिया गया है | QC1 के सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 80 किलोमीटर तक की ही है |

Honda Activa Electric का प्रतियोगी

Honda Activa इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 102 किलोमीटर की है इसमें होंडा रोड साइंस वीडियो जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके फोन कॉल्स करने के साथ ही नेविगेशन का भी इस्तेमाल कर सकता है एक्टिवा ई का मुकाबला Ola Electric , TVS Motors और Bajaj Auto के इलेक्ट्रिक स्कूटर से है |

Honda Activa Electric

यह भी पढ़े : –iQOO 50MP कैमरा स्मार्टफोन: बंपर डिस्काउंट, दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस

Leave a Comment