2025 Honda H’ness CB350 : हौंडा की नयी बीके भारत में बढ़िया लुक के साथ होगी लॉन्च

2025 Honda H’ness CB350 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया(HMSI) ने अपने लोकप्रिय बाइक CB 350 H’ness और CB350RS के 2025 मॉडल को लॉन्च किए गए थे | माना जा रहा है कि इस बाइक से सीधा बुलेट को टक्कर मिलेगी | कंपनी ने स्टाइल और लुक का बहुत ही ख्याल रखा है | इनमे नए कलर ऑप्शन जैसे की पावरट्रेन में सुधार किए गए हैं | आइये इन बाइक्स के फीचर्स , इंजन और कीमत के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देते हैं |

 Honda H'ness CB350

Air India Boeing 777 Refresh : एकदम नया और अच्छा लुक देने वाला विमान , जानिये पूरी जानकारी

2025 Honda H’ness CB350 की किंमत

मामूली विजुअल और मैकेनिकल अपडेट के कारण इसकी कीमत मामूली बढ़ोतरी हुई है | कीमत के बारे में तो होंडा  में CB350 का 2025 का मॉडल कुल 3 वेरिएंट Delux , Delux Pro और Delux Pro Chrome में उपलब्ध है | नयी बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 2.10 लाख रुपए से लेकर 2.15 लाख रुपए के बीच में होगी |अपडेटेड CB350 सीरीज अब पूरे भारत में सभी होंडा बड़े डीलरशिप पर उपलब्ध होगी | 

इस बाइक की ओर भी जानकारी के लिए हौंडा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |

2025 Honda H’ness CB350 : में हुए बड़े नए अपडेट

हौंडा ने अपनी CB350 RS  बाइक के 2025 मॉडल में कुछ खास बदलाव किया है | यह हम आपको इन बदलाव के बारे में सबसे आसान भाषा में बताएँगे | बाइक में नए रंगों के साथ फ्रेशनेस का एहसास होता है , जो इस बाइक को और भी आकर्षक बनाती है | फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर नए डिजाइन के डिटेल्स लगाए गए हैं जो बाइक को एक्सपोर्ट और स्टाइलिश लुक देते हैं | इस बाइक में 348.36cc का एयर – कूल्ड  मोटर जारी है |जो 21.78Bhp  की अधिकतम पावर और 30nm का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम है |

 Honda H'ness CB350

Varient के हिसाब से प्राइसिंग और कलर्स

कलर : डीलक्स और डीलक्स प्रो फॉर्मेट ,एक्सेस ग्रे मैटेलिक , मेट ड्यूल ब्राउन , रिबेल रेड मैटेलिक , पर्ल इग्नियस ब्लैक , पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे मिलेगा |

एक्स शोरूम प्राइस : 2,15,500 रुपए – 2,18,850 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

यह भी पढ़े :- Oneplus 13T इस महीने होगा लॉन्च , डिजाईन Iphone 16 जैसा हो सकता है

Honda H’ness CB350 का ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम के बाद करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियल दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है |  जिसके साथ ड्यूल चैन एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी दिया गया है | यह बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम काफी ज्यादा अच्छी रहती है |

Leave a Comment