Infinix ने अपने नवबीनतं स्मार्टफोन Infinix Note 50 Pro+ को वैश्विक बाजार मे लॉन्च किया हे।फोन Infinix Note 50 सिरिस के हाई एंड मॉडेल के रूप मे पेश किया गया हे। यह स्मार्टफोन उच्च – स्तरीय फीचर ओर आकर्षक डिजाइन के साथ आता हे। Infinix Note 50 Pro+ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो की एक कवर्ड एज डिस्प्ले हे। इसमे FHD प्लस रिजोल्यूशन दिया गया हे। फोन मे 144 हज का रिफ्रेश रेट है ओर 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस हे। इसे विशेष रूप से उन उपयोगकर्ता के लिए डिजाइन किया गया हे , जो एक शक्तिशाली प्रदशन , बेहतरीन कैमेरा ओर तेज चार्जिंग की तलाश मे हे।

यह फोन Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट से लैस हे। जिसके साथ 12GB LPDDR5x RAM की पेयरिंग है।Infinix Note 50 Pro+ 5G एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो उन्नत तकनीकी फीचर्स के साथ आता है। यह डिवाइस खासतौर पर 5G नेटवर्क सपोर्ट, दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से
Infinix Note 50 Pro+ Price
Infinix Note 50 Pro+ की कीमत लगभग $370 (लगभग 32,000 रुपीए) हे।यह कीमत वेरिएंट ओर बाजार के हिसाब से थोड़ी भिन्न हो सकती हे,लेकिन इस स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इसके बेहतरीन फीचर्स जैसे दमदार प्रोसेसर ,शानदार कैमेरा ओर तेज चार्जिंग क्षमता हे। यह Enchanted Purple , Titanium Grey ओर Special Racing Edition रंगों उपलबद्ध है।फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से खरीदा जा सकेगा।
Infinix Note 50 Pro+ डिजाइन ओर प्रोसेसर
Infinix Note 50 Pro+ मे 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले आती है ,जो 144 Hz के रिफ्रेश रेट ओर 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।इसमे TUV Rheinland Low ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है,जो आँखों के प्रोटेक्शन को बढाता है।ओर इस डिवाइस मे Media Tek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है,जो 4 nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमे 12GB RAM ओर 256 GB इंटरनल स्टोरेज है,जिससे मल्टीटास्किंग ओर गेमिंग अच्छे तरीके से कर सकते हे। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन को हाई-परफॉरमेंस ओर स्मूथ अनुभव प्रदान कर्ता है।

Infinix Note 50 Pro+ कैमरा ओर बैटरी
Infinix Note 50 Pro+ फोन का कैमरा बेहतरीन फोटो ओर विडिओ क्वालिटी देता है।फोटग्राफी के लिए Infinix Note 50 Pro+ मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप है। 50 MP Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा OIS के साथ ओर 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेस आता है। 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस 6x लॉसलेस ज़ूम ओर 100x उल्टिमेट ज़ूम के साथ ओर इसका फ्रंट कैमरा 13MP विदे ऐंगल लेंस वाला सेल्फ़ी कैमरा है। ओर Infinix Note 50 Pro+ की बैटरी की बात करे तो इसमे 5200mAh की बैटरी है, ओर 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है की यह पावर रिजर्व मोड मे 1% बैटरी पर 2.2 घंटे की टॉक टाइम प्रदान करती है।
Infinix Note 50 Pro+ के अन्य फीचर
स्मार्टफोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आता है जोस पर XOS 15 की स्क्रीन मिलती है। डिवाइस मे Wi-Fi 802.11 ac , Bluetooth 5.4 , NFC , IR blaster ओर USB-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर है। डस्ट ओर वाटर रजिसटेन्स के लिए इसमे IP64 रेटिंग भी मिलती है।

- AI फीचर्स : Infinix AI∞ बीटा प्लान के तहत One-Tap Infinix AI फ़ीचर उपलब्ध है।
- Sound : ड्यूल स्पीकर्स JBL द्वारा ट्यून किए गए हैं, जिससे बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है।
- NFC : स्मार्टफोन मे NFC सपोर्ट है,जो आपको आसानी से पेमेंट ओर अन्य NFC आधारित कार्य करने की सुविधा देता है।
- IR ब्लास्टर : यह फोन इन्फ्रारेड (IR)ब्लास्टर के साथ आता है। जिससे आप इसे रिमोट कंट्रोल के रूप मे इस्तेमाल कर सकते हो।
- IP64 रेटिंग : डिवाइस मे IP64 डस्ट ओर वाटर रेसिस्टेंस बिल्ड है, जिससे यह हल्के पनि ओर धूल से बचा रहता है।