iPhone 17 का बड़ा खुलासा! ProMotion सिर्फ Pro मॉडल्स तक ही सीमित रहेगा?

Apple हर साल अपने iPhoneमे कोई न कोई नया ओर रोमांचक फीचर जोड़ता है , जिससे यूजर्स की उम्मीदे पहले से ज्यादा बढ़ जाती है।इस फोन मे पहले मशहूर डिस्प्ले एनालिस्ट Ross Young ने दावा किया था की Apple 2025 मव सभी iPhone 17 मे ProMotion ला सकता है ओर 2025 मे लॉन्च होने वाली आयफ़ोंन 17 सीरीज को लेकर भी टेक जगत मे जबजस्त चर्चाए चल रही है। लेकिन अब की लेटेस्ट न्यूज ने iPhone यूजर्स की उम्मीदों पर पनि फेर दिया है, आयफ़ोंन 17 या iPhone 17 Air जैसे स्टैंडर्ड मॉडेल्स मे ProMotion डिस्प्ले का इंतजार कर रहे थे।

अब तक के लेटेस्ट आई रिपोर्ट के मुताबीक Apple इस बार भी ProMotion टेक्नॉलजी को केवल Pro वेरियंटस तक ही सीमित रखेगा।Apple की यह रणनीति पूरी तरह प्रोडक्ट सेगमेंट पर आधारित है। कंपनी चाहती है की जो यूजर्स बेहतर अनुभव कहहते है,वह Pro मॉडेल्स की ओर जाए।यही वजह है की हर साल Pro वेरियंट्स मे नए-नए डिस्प्ले ओर कैमरा फीचर्स जोड़े जाते है, जबकि स्टेंडर्ड मॉडेल्स को सीमित रखा जाता है। ProMotion टेक्नोलॉजी न केवल स्मूद स्क्रॉलिंग देती है, बल्कि बैटरी सेविंग के लिए भी बेहद उपयोगी है। जब स्क्रीन स्थिर होती है, तो रिफ्रेश रेट को 1Hz तक कम कर देती है, जिससे बैटरी की खपत घटती है।

iPhone

Pixel 10 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन , Tensor G5 चिपसेट ओर 120 Hz डिस्प्ले की उम्मीद

iPhone 17 की ProMotion टेक्नॉलजी क्या है?

Apple ने ProMotion टेक्नोलॉजी सबसे पहले iPhone 13 Pro फोन में पेश किया था। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच मे बदल सकती है। जब यूजर्स स्क्रीन स्क्रॉल करता है या गेम खेलता है, तो यह 120Hz रिफ्रेश रेट तक स्मूथ अनुभव होता है। वहीं जब स्क्रीन स्थिर रहती है, जैसे कि कोई फोटो देख रहे हों या फोन लॉक हो, तो अपने आप रिफ्रेश रेट को घटाकर 1Hz कर देता है। इससे बैटरी की खपत काफी कम होती है।इस लिए आपो यूज करने मे भी आनंद आएगा।

iPhone 17 के क्या है नए रिपोर्ट?

अभी-अभी जान ने में आया है की एक चीनी  Fixed Focus Digital ने Weibo पर दावा किया कि आयफ़ोंन 17 और iPhone 17 Air मॉडल्स में ProMotion डिस्प्ले नहीं दी जाएगी। हालांकि इनमें 120Hz की फिक्स्ड स्क्रीन जरूर होगी, लेकिन वह रिफ्रेश रेट को डायनामिक रूप से एकजस्ट नहीं कर सकेगी।इसका का महत्व इसलिए और बढ़ गया है क्योंकि इससे पहले मशहूर डिस्प्ले एनालिस्ट Ross Young ने कहा था कि Apple 2025 से सभी iPhone मॉडल्स में ProMotion लाने की योजना बना रहा है। लेकिन अब Fixed Focus Digital की रिपोर्ट ने इन दावों को नकारते हुए एक नई बहस को जन्म दे दिया है।इस लिए एप्पल यूजर्स को यूज करने मे आसानी होगी।

iPhone

iPhone 17 Battery Performance

ProMotion टेक्नोलॉजी न तो केवल स्मूद स्क्रॉलिंग देती है, बल्कि बैटरी सेविंग के लिए भी ज्यादा  उपयोगी है। जब स्क्रीन स्थिर होती है, तब रिफ्रेश रेट को 1Hz तक कम कर देती है, जिससे बैटरी की खपत घटती है।अगर आयफ़ोंन 17 और 17 Air में सिर्फ फिक्स्ड 120Hz डिस्प्ले होगी, तो इसका मतलब है कि बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है, क्योंकि स्क्रीन हमेशा 120Hz पर ही चलेगी। इसके साथ-साथ आपको इसमे Always-On Display जैसी सुविधाएं भी इन मॉडल्स में नहीं देखनेको मिलेगी।

iPhone 17 चार वेरियंट की उम्मीद

Apple की ऑफिसियल जानकारी के अनुसार आयफ़ोंन 17 सीरीज मे इस बार चार वेरियंट आने की संभावना है।

  1. iPhone 17
  2. iPhone 17 Air
  3. iPhone 17 Pro
  4. iPhone 17 Pro Max
iPhone

आयफ़ोंन 17 or 14 Air स्टेंडर्ड वेरियंट होंगे , वही Pro Max मॉडल्स मे कई सारे हाई फीचर्स भी डेल गए है , जैसे की ProMotion , Always-On Display ओर साथ मे A19 Pro भी मिलने वाला है।

यह भी पढे :- HMD Skyline 2 GT , Skyline 2 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानिए पूरी जानकारी

Leave a Comment