7,300 और 6,500 mAh की बाहुबली बैटरी के साथ IQOO z10 और IQOO z10 X कंपनी फ़ोन को लॉन्च करने जा रही है

टेक कंपनी IQOO अगले हफ्ते दो नंबर बड़ी बैटरी वाले फोंस को लॉन्च करने वाली है दोनों फोन अप्रैल 2025 को देश में 10 तक देंगे यह फोंस IQOO z10 5G और IQOO z10 X | IQOO z10 में अब तक की सबसे बड़ी 7300 mAh की बैटरी के साथ आने वाला है |  साथ ही यह इतनी बैटरी के साथ आने वाला है सबसे पतला फोन है जिसकी मोटी सिर्फ 7.89 mm है | वही IQOO  z10x में 6500 mAh की जंबो बैटरी मिलेगी | चलिए लेने से पहले जान लीजिए कि आयकुओओ जेड 10 5G और IQOO  z10x की कीमत और सभी फीचर्स आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे |

यह भी पढ़े :- Realme Narzo 80 Pro 5G अब भारत में 12 GB RAM और 6000 mAh के साथ लॉन्च , जानिए किंमत

IQOO z10

IQOO z10 और IQOO z10x की किंमत

स्मार्टपिक की रिपोर्ट के लिए के अनुसार आयकुओओ जेड 10 128 GB और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा | बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए होगी लेकिन बैंक ऑफर के तहत इसे लॉन्च करने के समय 19,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा | दूसरी ओर ,जबकि IQOO z10x की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है | यह अपने पिछला मॉडल जनरेशन z9x के समान कीमत पर भी आ सकता है जिसकी कीमत 12,999 रुपए थी |

iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

IQOO z10 दो आकर्षक कलर में आ सकता है , स्टेलर ब्लैक जिसमें एक स्लाइम मेट फिनिश है ,और ग्लेशियर सिल्वर है |वुड्स के नीचे 7300 mAh की बैटरी बावजूद डिवाइस 7.89 mm मोटा होगा |आयकुओओ जेड 10 में 90 Watt का फ्लैश चार्ज सपोर्ट होने की उम्मीद है | जिसके बारे में दावा किया गया है , कि यह सिर्फ 33 मिनट में 50% तक तक चार्ज हो जाएगा | कंपनी ने के अनुसार यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा | Camera की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा  | इसके बारे में कंपनी ने खुद X पर पोस्ट खुलासा किया गया था |

IQOO z10

iQOO Z10x के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

IQOO z10x 5G के फोन को मीडियाटेक के 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बने डायमंड सिटी 7300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आएगा | कंपनी का दावा यह है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज मोबाइल फोन बनेगा | जो 7.2 लाख से भी ज्यादा काआयकुओओ जेड 10 5g antutu scoreबेंचमार्क स्कोर है यह फोन 6500 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा | यानी आपको बैटरी बैकअप को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत भी नहीं होगी | कैमरा सेटअप की बात करें तो कैमरा में रैक्टेंगुलर कैमरा दिया गया है , फोन में दो कैमरा सेंसर मिलने वाले हैं , साथ ही रिंग लाइट भी बेक पैनल पर ही देखने को मिल जाएगी | वही LED फ्लैशलाइट भी इस फोन में दी जाएगी |

Tecno जल्द आ रहा है Pova सीरीज के साथ , टीजर विडियो हुवा लीक,क्या नया हो सकता है इस फ़ोन में जानिए पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top