Jio Hotstar ने करोडो लोगो को करायी मोज , अपने प्लान की वैध्यता बढाकर

Jio ने पिछला महीना लॉन्च हुए जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाले ऑफर की वैलिडिटी आगे बढ़ा दी है | अब Jio Hotstar को इस ऑफर का लाभ 15 अप्रैल 2025 तक मिलेगा | कंपनी अपने कुछ प्लान के साथ यूजर्स को फ्री में 90 दिनों तक का जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है  |

यह भी पढ़े : – 8000 रुपए सस्ता मिल रहा है Realme 13 Pro , जानिए क्या है पूरी डील

Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करते हुए पिछले महीने शुरू हुए धमाकेदार ऑफर की वैलिडिटी को एक्सटेंड कर दी गई है | रिलायंस Jio ने ऑफर को पिछले महीने आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले पेश किया था | जिसमें यूजर्स को 90 दिनों तक फ्री में जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था | पहले जिओ ने 17 मार्च से लेकर 31 मार्च 2025 तक के इसलिएलिए इस ऑफर को पेश किया था | जिसे अब 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है यूजर्स को ही सफर का लाभ अगले 15 दिनों तक और भी मिलने वाला है |

 Jio Hotstar

क्या है Jio Hotstar का यूजर्स ऑफर ?

Jio यूजर्स को 299 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 90 दिनों तक की फ्री में Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है | इस प्लान के अलावा JioFiber या JioAirFiber यूजर्स को 50 दिन तक का फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है | क्रिकेट के इस सीजन में कंपनी अपने 299 रुपए प्लान में 90 दिन का फ्री Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है | इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 28 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है ,जिसमें यूजर्स को डेली 1.50 GB हाई स्पीड डाटा , 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है |

Airpods 4 और Airpods Pro 2 लॉन्च , कम सुनने वाले को होगी मदद किंमत होगी 12,900 से शुरू , जानिए पूरी जानकारी

 Jio Hotstar

Jio Hotstar का इन प्लान में भी मिलेगा ऑफर

जिओ इसके अलावा अपने 349 रुपए , 899 रुपए और 999 रुपए वाले प्लान के साथ भी 90 दिनों तक की फ्री में Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है | 349 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है | इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डाटा कभी लाभ मिलता है | साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS का भी लाभ मिलता है| वही 899 रुपए और 999 रुपए में यूजर्स को 84 दिनों तक की वैलिडिटी ऑफर की जाती है |

Leave a Comment