KTM 390 Duke को अब सभी लोग खरीद सकेंगे , जानीए पूरी जानकारी

KTM ने अपनी नई 2025 KTM 390 DUKE न्यू को भारतीय बाजार में करीब 3 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च कर दिया है |  अच्छे खबर यह है कि कंपनी इस मॉडल की कीमत नहीं बढ़ाई है | हालांकि इसमें नया ईबोनी ब्लैक कलर स्कीम जोड़ा गया है | जिससे यह बाइक और स्टाइलिश भी लगती है और इससे पहले केटीएम इस बाइक को इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन में भेज रही थी | अब इस बाइक में क्रूज कंट्रोल भी है जिसका इस्तेमाल बाय हेंडलबार पर लगे नए स्विच गियर द्वारा किया जाएगा |

KTM 390 Duke

KTM 390 DUKE के इंजन में किये गये बदलाव ?

KTM 390 DUKE इंजन में असल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है इसमें पहले  तरह 399cc का सिंगल सिलेंडर , लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है | और तो यह  इंजन 44.25 bhp की पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है | पहले इस बाइक में 373 cc का इंजन आता था | जिससे नए जेनरेशन मॉडल में उठाकर 399cc कर दिया गया है | इसमें 6- स्पीड गियर बॉक्स कर दिया गया है , जो बाय डायरेक्शनल क्विक सिस्टम के साथ आता है जिससे गियर शिफ्टिंग और भी स्मूथ और आसान हो जाती है |

Hyundai Creta 2025 : ह्युंडाई क्रेटा में ये नए अपडेट , फीचर और दो नए मॉडल का पेश किया गया

KTM 390 DUKE में दिए गये नए फीचर और टेक्नोलॉजी

ऐसे ही केटीएम ड्यूक में कई सारे नए पिक्चर जोड़े गए हैं सबसे खास है क्रूज कंट्रोल जिससे बाइक के बारे में नए स्विच के कंट्रोल किया जा सकता है इसके अलावा इसमें पहले की तरह 5 टीएफटी डिस्पले दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है इसकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल कॉल मैनेजमेंट और टन में टर्न नेवीगेशनका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा इस बाइक में कई और भी बेहतरीन फीचर्स छोड़ गए हैं जैसे कि लॉन्च कंट्रोल , ट्रैक मोड , सुपर मोटो एबीएस(ABS) , सेल्फ कैंसिलिंग इंडिकेटर,  स्पीड लिमिटेड फंक्शन , ट्रेक्शन कंट्रोल और कॉर्निंग एबीएस ,  फुली एडजेस्टेबल सस्पेंशन आदि फीचर्स दिए गए हैं |

KTM 390 Duke

KTM 390 DUKE का ब्रेकिंग सिस्टम और एलाय व्हील्स

साल 2025 का KTM 390 DUKE  का ब्रेकिंग सिस्टम RC 390 से लिया गया है  | इसमें हल्के और ज्यादा एफिशिएंट ब्रेकिंग इस्तेमाल किया गया है  | फ्रंट डिस्क ब्रेक 320mm और रियल डिस्क ब्रेक 240 mm है | इसके अलावा बाइक में नए एलॉय व्हील्स दिए गए हैं , जो पहले से हल्के हैं और कम स्पोक के साथ आते हैं ,यह व्हील्स स्पीड RC 390 के डिजाइन से प्रेरित है , जिससे बाइक की हैंडलिंग और परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो गई है | 

24 इंच का बड़ा Blaupunkt HD TV मात्र 5,999 मे , जानिये पूरी जानकारी

Leave a Comment