Maruti Wagon R 2025 : अब पहले से ज्यादा सुरक्षित मारुती सुजुकी वेगन आर , जानिए पूरी जानकारी

देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक में से एक Maruti Wagon R और सुरक्षित भी बन गई है | 2025 के मॉडल में कंपनी ने सेफ्टी बढ़ाते हुए सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिया है | यह बदलाव उन ग्राहकों के लिए खास मायने रखता है , जो एक बजट फ्रेंडली , फैमिली कार में बेहतर सेफ्टी चाहते हैं | आज के इस आर्टिकल में चले जानते हैं कि नहीं वैगन आर में क्या कुछ नया शामिल किया गया है |

Kia Seltos Base VS Top Varient : फीचर्स , डिजाईन और इंजन में है अंतर , जानिए यहाँ से पूरी जानकारी

Maruti Wagon R

Maruti Wagon R 2025 : डिजाईन में कोई बदलाव नहीं परंतु फीचर में हुए बदलाव

Maruti Suzuki Wagon R के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है | यानी इसका लुक वैसा ही है जैसा पहले था | लेकिन फीचर्स के मामले में इसमें कुछ जरूरी अपग्रेड के देखने को मिलते हैं | इसमें अब 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है , जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है | साथ ही , में इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs और 14 इंच के स्टाइलिश एलॉय व्हील कार में मौजूद किए गए हैं  |

Maruti Wagon R 2025 : कार की सेफ्टी में हुए बड़े सुधार

2025  Wagon R में करीबन कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं | जिनमें ड्यूल फ्रंट और बैक फ्रंट सीट के लिए साइड एयर बैग और कर्टन एयरबैग शामिल है | इसके अलावा कर में ABS के साथ ESP(Electronic Stability Program) , EBD ,  रियर पार्किंग सेंसर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे जरूरी फीचर्स भी दिए गए हैं | यह सभी फीचर्स मिलकर इस कर को शेहरी ट्रैफिक के साथ-साथ हाईवे ड्राइविंग के लिए भी ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं |

Maruti Wagon R

Maruti Wagon R 2025 : कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं

जहां तक इंजन की बात की जाए , इसमें कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है | कार पहले की तरह दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें 1 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2 लीटर , 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है | 

दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) का ऑप्शन मिलता है | इसके अलावा 1 लीटर इंजन वाले वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी (CNG) का विकल्प उपलब्ध है |

Maruti Wagon R 2025 : किंमत में हुयी बढ़ोतरी

यह कार के सेफ्टी फीचर्स में हुए सुधार की वजह से कंपनी ने कार की कीमत में करीब ₹15000 तक की बढ़ोतरी की है | हालांकि,  अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए अपडेटेड कीमत की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है  |

यह भी पढ़े :- Tata Curvv Dark Edition : लॉन्च से पहले जानिये कितनी हो सकती है किंमत?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top