Motorola Edge 60 Stylus : मोटोरोला स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है | कंपनी ने भारत में Motorola Edge 60 Stylus नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है | इस फोन की खास बात यह है , कि इसमें स्टाइलिश सपोर्ट भी मिलता है यानी आप पेन की तरह एक स्टाइलिश से स्क्रीन पर लिख या स्केच कर सकते हैं | स्मार्टफोन को MIL-810 मिलिट्री ग्रेड बॉडी के साथ पेश किया गया है | इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी है | आइये आज के इस आर्टिकल में इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से जानकारी प्राप्त करते है |

Oneplus 13T डिजाईन का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा , क्या होगा इसबार नया जानिए
यह फोन की शुरुआत की कीमत 21,999 रुपए है | यह फोन के 8 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत है | इसकी बिक्री 23 अप्रैल दोपहर 12:00 से शुरू होगी | इसमें कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा | यह लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन Panton Gibraltar sea , Panton Surf The web कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है |
Motorola Edge 60 features and specification
यह स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है | Motorola Edge 60 स्टाइलस में 6.67 इंच की सुपर एचडी प्लस स्क्रीन दी हुई है | मोबाइल में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 टेक्नोलॉजी मिलती है | स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट से ली 50 मेगापिक्सल का में सेंसर मौजूद है | जिसके साथ 120 डिग्री FOV वाला 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 3 इन 1 लाइट सेंसर मिलता है | वही , सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 5G मोटरोला मोबाइल 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा को सपोर्ट करता है |

इस फोन में 5000 इमेज की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा यह है कि , यह फुल चार्ज में लगभग 35 घंटे तक चल सकती है | इतना ही नहीं इसमें 68W का फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है | जिससे बैटरी बहुत जल्द ही चार्ज हो जाती है | इस फोन के सबसे खास बात इसका स्टाइलिश पेन है जिससे यूजर स्क्रीन पर आसानी से स्कैच बना सकता है और नोट लिख सकते हैं या फिर क्रिएटिव काम कर सकते हैं | यह डिवाइस MIL-STD -810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है | यानी यह गिरने को भी आसानी से जेल सकता है | साथ ही में ip68 रेटिंग भी है जो इस पानी और धूल से सेफ्टी बनती है |