Oneplus Nord 5 , Nord CE 5 और Buds 4 होंगे 8 जुलाई को लॉन्च , यहाँ जाने सबकुछ

भारतीय और ग्लोबल बाजार में 8 जुलाई को समर लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है | इस इवेंट में Oneplus Nord 5 , Nord CE5 और Oneplus Buds 4 लॉन्च किए जाएंगे लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन और इयरबड्स के बारे में थोड़ा बहुत पता चल चुका है | अगर आप उनके बारे में जानना इच्छुक है तो यहां हम आपको इस आर्टिकल में Oneplus Nord 5 , Nord CE5 और Oneplus Buds 4 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं |

7550mAh बैटरी वाले Poco F7 5G फोन की सेल आज से , ऐसे खरीदेंगे तो मिलेगा 2000 रुपए का डिस्काउंट

Oneplus Nord 5 , Nord CE 5 कब होंगे लॉन्च और उपलब्ध

Oneplus Nord 5 ओर Nord CE5 लॉन्च के बाद वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा |

Oneplus Nord 5 Specifications

Oneplus Nord CE 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट स्नैपड्रैगन 8s gen 3 मोबाइल प्लेटफार्म होगा और यह ऐसा करने वाला नोट सीरीज का पहला डिवाइस होगा | इस फोन में LPDDR5x रेम आएगी | टीजर में नीचे फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा नजर आए हैं , जो हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए हैं | Oneplus ACE 5 ultra Edition के समान हैफ्रेम इंटरपोलेशन के साथ 144 fps तक परफॉर्मेंस बढ़ाएगा और कोल ऑफ ड्यूटी मोबाइल को नेटिवली 144fps पर चलाएगा | Oneplus ने कहा है कि , Oneplus 13 जैसा 7300mm स्क्वेयर VC कूलिंग एरिया और फ्लैगशिप ग्रेड ग्रेफिन थर्मल होंगे जो 1800 W/m-K एफिशिएंसी प्रदान करेंगे |

Oneplus Nord CE 5 Features

Oneplus Nord CE 5 में डुअल रिअर कैमरा होंगे | लेकिन टीजर में फोन के लिए ऊपर IR ब्लास्टर नहीं नजर आया है बैक कवर पर पैटर्न है | पिछली रिपोर्ट के अनुसार Nord CE 5 में 7100 mAh की बैटरी होगी |

Oneplus Nord

Oneplus Buds 4 Details

Oneplus Buds 4 में डुएल ड्राइवर ड्यूल DACs , हाई रेंज LHDC 5.0 और 3D स्पेक्टियल ऑडियो होगा | यह गेम मोड में 47ms अल्ट्रा लो लेटेंसी देगा और दो कलर ऑप्शंस जैसे कि जैन ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे में आएगा | यह इयरबड्स पहले से ही चीन में उपलब्ध है , 5500Hz अल्ट्रा वाइड, तीन माइक्रोफोन , AI कॉल नॉइस रिडक्शन को कवर करने वाले 55 डेसीबल तक के एक्टिव नॉइस रिडक्शन शामिल है | 

यह भी पढ़े : – Oppo Reno 14 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च , बड़ी बैटरी और हाई रैम के साथ होगी हेरान करने वाली किंमत

Leave a Comment