oppo Enco Free 4 का एक प्रीमियम टू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबर्ड है,जिसे म्यूज़िक लवर्स ओर कॉलिंग यूजर्स दोनों को ध्यान मे रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह इयरबर्ड न सिर्फ शानदार साउन्ड क्वालिटी देता है , बल्कि इसमे एक्टिव नॉइज कैन्सलेशन , लंबी बैटरी लाइफ ओर बेहतरीन डिजाइन जैसे कई सारे नए फीचर भी इसमे शामिल है।
oppo ने चीनी बाजार म,ए अपने नए इयरबर्डस oppo Enco Free 4 लॉन्च कर दी गए है ये ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबर्डस है, जिसमे 11mm वूफ़र ओर 6mm ट्रीटर के साथ कोऐक्सियल डुअल ड्राइवर सेटअप है। oppo Enco Free 4 इयरबर्डस ANC डिसेबल होने पर 11 घंटे तक चल सकता है। इयरबर्डस धूल ओर पनि से बचाव के लिए IP55 रेटिंग से लैस है। यह हम आपको oppo Enco Free 4 के फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन से लेकर प्राइस आदि के बारे मे हम आपको विस्तार से बता रहे है।

oppo Enco Free 4 के फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन
oppo Enco Free 4 मे स्तर सिल्वर वेरियंत डायनाडियो से ट्यून है। oppo Enco Free 4 मे 55 dB ANC तक का सपोर्ट कर्ता है। इनमे प्रत्येक इयरबर्ड पर तीन माइक्रफोन है,जो कॉल के दौरन नॉयज कम करने मे मदद करते है। इयरबर्डस हाई-रेंज औडियो ओर तीन कोडेक्स जैसे की SBC , AAC ओर LHDC 5.0 से लैस है। ड्राइवर साइज़ 13.4 mm डायनामिक ड्राइवर ,जो गहरे बास ओर स्पष्ट साउन्ड आउट्पुट प्रदान कर्ता है। ब्लूटूथ संस्करण 5.0 , 10 मीटर की वायरलेस रेंज के साथ आता है।
फीचर | विवरण |
औडियो ड्राइवर्स | 13.4mm डायनामिक ड्राइवर |
नॉइज़ केन्सलेशन | Active Noise Cancellation (ANC)+AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन |
ब्लूटूथ | Version 5.3 -तेज ओर स्थिर कनेक्शन |
बेटरी लाइफ | 6.5 घंटे |
कॉल क्वालिटी | AI डुअल माइक्रफोन बीमफॉर्मीनग तकनीक |
चार्जिंग पोर्ट | USB Type -C |

बैटरी बैकअप की बात करे तो Enco Free 4 मे AAC कोडेक इस्तेमाल होता है तो ANC डिसेबल होने पर बेटरी 11 घंटे चलती है, वही इनेबल होने पर 6 घंटे तक की बेटरी लाइफ प्रदान करती है।चार्जिंग केस पूरा चार्ज होने में 1 घंटा और 20 मिनट लगते हैं ओर बड्स 50 मिनट में चार्ज हो जाते हैं। oppo Enco Free 4 का वजन लगभग 49 ग्राम ओर इयरबर्डस का वजन 4.73 ग्राम है।