OPPO स्मार्टफोन को लेकर बहुत ही खुश है जिसको बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाले हैं इस बार इस फोन के लॉन्च तारीख को रिवील कर दिया गया है | OPPO f29 इंडिया मैं 20 मार्च 2025 को भारतीय बाजार में OPPO f29 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी सीरीज में दो मॉडल रहेंगे OPPO f29 और OPPO f29 प्रो शामिल होंगे | यह कंपनी का कहना यह है कि भारत की सबसे चुनौती पूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के लिए इस फोन को बड़ी अच्छे से डिजाइन किया गया है | फोन 360 डिग्री आर्मर बॉडी के साथ आता है और कंपनी दावा देती है कि यह फोन फुल वाटर प्रूफ और वाटर रेसिस्टेंट मतलब फोन 14 से ज्यादा मिलिट्री ग्रेड एनवायरमेंटल टेस्ट सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा |

Oppo F29 – weight , colors , IP Rating
OPPO f29 सीरीज – जिसका वजन मात्र 180 ग्राम है और मोटाई 7. 55 mm है | न केवल भारत में बनाई गई है , बल्कि भारत में एसजीएस द्वारा ip66 , ip68 और ip69 की रेटिंग फीस की टेस्टिंग भी की गई है | धुल से दूर और पानी से बहुत सुरक्षित बनता है | हमने बताया है कि OPPO f29 प्रो दो कलर्स उपलब्ध रहेगी जो एक मार्बल वाइट और ग्रेनाइट ब्लैक उपलब्ध होगा | दूसरी और OPPO f29 प्रीमियम सॉलिड पर्पल कलर और एक ग्लेशियर ब्लू कलर में उपलब्ध होगा |

डैमेज प्रूफ 360° आर्मर बॉडी
भारतीय वर्कफोर्स को देखते हुए इस बार अप ने 360 डिग्री आर्मर बॉडी के साथ और अन्य प्रभाव को जानने के लिए डिजाइन किया गया है | f29सीरीज पर स्पंज बायोनिक कूश्चनिंग गिरने से होने वाले नुकसान को बचाएगा | जबकि उसका ऊंचा बैटरी कवर को और साइड फ्रेम सुरक्षा की एक अतिरिक्त पर जोड़ता है | OPPO f29 सीरीज पर नया पेज खोलने डिजाइन कर सभी चार कोनों से नुकसान से बचाते हैं |
Nothing Phone New 3a सीरीज अब होने वाली हे लॉन्च , जानिये पूरी जानकारी यहाँ क्लिक करके

कैमरा लेंस प्रोटेक्शन
स्मार्टफोन पर लेंस प्रोटेक्शन रिंग जिस पर गिलास से मजबूत बनाया गया है कैमरा का लेंस ऊपर है ताकि उसे पर खरोच ना लगे और स्मार्टफोन का इंटरनल फ्रेम जो इसका मधरबोर्ड की सुरक्षा करता है , उसको एयरोस्पेस ग्रेड अल्युमिनियम एलॉय से अपग्रेड किया गया है, यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी को 10% से बढ़ाया गया है | यह फोन के यह फीचर तो सुनिश्चित है कि फोन हाई टेंपरेचर ठंडी, गर्मी, झटका, बारिश, ठंडे पानी, रेत, धुल, मिस्ट सोलर रेडिएशन, ह्यूमैनिटी, वाइब्रेशन एक्सीलरेशन इन सब के खिलाफ सर्टिफाइड है |
“Oppo F29 is here to redefine durability and performance! With its ultra-strong build, stunning display, and blazing-fast processor, it’s easily the toughest and most powerful smartphone yet.
“Oppo F29 series is a game-changer! With its military-grade durability, powerful specs, and stunning design, it truly stands out as the ‘Durable Champion.’ Oppo continues to push the boundaries of innovation and quality!