Oppo Find X8 and X8s Plus फ़ोन लांच हुए 16GB RAM के और 6000mAh बैटरी , जानिए किंमत

Oppo Find X8s सीरीज को कंपनी ने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है |  चीन में लांच हुई इस सीरीज में दो मॉडल Oppo Find X8s और Find X8s+ पेश किए गए हैं | स्मार्टफोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट आता है | दोनों ही फोंस Amoled Display के साथ आता है | फ़ोन में Mediatek Dimensity 9400 + चिपसेट मिलेगा | इनमें 16GB की रैम का सपोर्ट दिया गया है कैमरा Hasselblade द्वारा टून किया गया है | मेंन लेंस 50 मेगापिक्सल का है | दोनों ही फोन में 80 w का वाइड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है | आईए जानते हैं इस आर्टिकल में इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स |

Vivo ने इंडिया में लॉन्च किया V50e , ड्यूल रियर कैमरा यूनिट , जानिए मोबाइल की किंमत

Oppo Find X8s , Oppo Find X8s+ दोनों की किंमत

Oppo Find X8s कीमत12 जीबी राम 256 जीबी स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट के लिए लगभग 49,000 रुपए है | फोन का टॉप वैरियंट यानी की 16GB रैम 1tb स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत लगभग 65,000 रुपए है | फोन Hoshino Black , Moonlight White, Island Blue और Cherry Blossom Pink शेड्स में पेश किया गया है  |

Oppo Find X8

Oppo Find X8s+ की किंमत भी  स्टैंडर्ड मॉडल जितनी है | यह फोन Hoshino Black , Moonlight White और Hyacinth Purple शेड्स में पेश किया गया है दोनों ही फोन में चिन में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है | यह फ़ोन की सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी |

Oppo Find X8s , Oppo Find X8s+ Specification

Oppo Find X8s मैं ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है | ओप्पो का Find X8s में 6.32 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है | यह एक अमोलेड पैनल है | जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है | फोन में 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है | इसके अलावा इसमें Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है | कंपनी ने इस पर Oppo Shield Protection की भी सेफ्टी दी है |

Oppo Find X8s+मैं थोड़ा बड़ा 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलता है | फोन में अमोलेड पैनल है | और बाकी डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही है | दोनों ही डिवाइस 3 nm Mediatek Dimensity 9400 + चिपसेट से लैस आते हैं | जिसके साथ में 16GB की LPDDR5X फ्रेम दी गई है | और 1tb का UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है | फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करते हैं | टॉप पर Color OS15 की स्क्रीन है  |

Oppo Find X8

IQOO z10 और IQOO z10 X कंपनी फ़ोन को लॉन्च करने जा रही है 7,300 और 6,500 mAh की बाहुबली बैटरी के साथ

दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा मिलता है | और इसमें OIS सपोर्ट भी है | दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस है | और यह  120x तक डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है | तीसरा वाला कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है | सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |फोन में HDR सपोर्ट भी दिया गया है |

 OPPO Finds X8s में 5,700 mAh  की बैटरी आती है जबकि OPPO Find X8s+ में 6000 mAh की बैटरी मिलती है | दोनों ही फोन में 80 वोट का वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग मिलती है | इन्हें धूल और पानी से बचाव के लिए ip68 और ip69 का रेटिंग दिया गया है | कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7 , ब्लूटूथ 5.2 , GPS , एनएफसी (NFC) और USB Type-C के जैसे फीचर्स का सपोर्ट है |

Leave a Comment