Google इस साल अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Pixel 10 सीरीज को समय से पहले लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसका खुलासा एक रिपोर्ट मे हुआ है। जहां टेक वाले आमतौर पर अक्टूबर में अपने नए Pixel डिवाइस लॉन्च करता है , वहीं इस बार अगस्त में ही फोन पेश किए जान वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबीत ,Google इस सक 20 अगस्त को अपना एनुअल ‘Made by Google’ इवेंट का आयोजित कर सकता है। इस इवेंट मे Pixel 10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।
डिवाइस मे नया G5 चिपसेट लगाने वाले है जिसमे TSMC के 3nm प्रोसेस पर आधारित माना जा रहा है। इसमे दिए जाने वाले Tensor G5 मे कठित तौर पर एक Cortex-X4 कोर , दो Cortex-A725 ओर कोर को शामिल किया गया है।120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले से लैस हो सकता है। यह मोबाइल 28 अगस्त से प्री-ऑर्डर किए गए स्मार्टफोन की डिलीवरी मिलेगी इसके साथ स्टोर मे भी उपलबद्धता भी शुरू हो जाएंगी। इस फोन की ज्यादा जानकारी इस लेख मे दिया गया है।

HMD Skyline 2 GT , Skyline 2 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानिए पूरी जानकारी
Google Pixel 10 Price
Google Pixel 10 सीरीज़ के भारत में लॉन्च करने से पहले , इसके संभावित कीमतों और वेरिएंट्स को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। हालांकि आधिकारिक कीमत की कोई भी पुष्टि अभी तक हुई है, लेकिन विभिन्न स्रोतों के अनुसार, पिक्सेल 10 और Pixel 10 Pro की कीमतें नीचे दी गई ऐसी हो सकती हैं। इस फोन की संभवित कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की 69,990 हो सकती है। इसमे अच्छे फीचर्स आते है। Google Pixel 10 मे 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर्ता है ओर साथ ही मे Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टेम काम करती है।
Google Pixel 10 Specification leak
Google Pixel 10 सीरीज से जुड़ी एक जानकारी सामने आई जब पिक्सेल 10 प्रो का एक prototype हाल ही में Telegram पर नजर आया। इससे फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। डिवाइस में नया Tensor G5 चिपसेट होगा, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर आधारित माना जा रहा है। इसे कोडनेम ‘blazer’ के तहत देखा गया है। DVT (Design Verification Test) , जो प्रोडक्ट के शुरुआती स्टेज में डिज़ाइन को परखने की प्रक्रिया होती है।यहा तक की ऑफिसियल जानकारी हमे मिली हुई है बाकी की जानकारी मिलने के बाद आपको उपडेट किया जाएगाहमारे साथ इसमे बने रहो।

Google Pixel 10 feachers and Launch Date
Google Pixel 10 के नए फीचर के बारे मे बात करे तो, Tensor G5 (Cortex-X4, Cortex-A725 और Cortex-A520 कोर) आता है ओर 16GB RAM ओर 256GB के साथ आता है ओर यह फोन दूसरे वेरियंट मे भी मिलने वाला है। इसकी डिस्प्ले बहुत बड़िया आती है जिसमे 2410 x 1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन ओर 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।Google इस साल 20 अगस्त को अपना एनुअल मेड बाय गूगल इवेंट आयोजित करेगा, जहां कथित तौर पर पिक्सेल 10 सीरीज को पेश किया जाएगा। उसी दिन फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।
वहीं पिक्सेल10 खरीदारों को 28 अगस्त से प्री-ऑर्डर किए गए स्मार्टफोन की डिलीवरी मिलेगी। इसका मतलब यह है कि टेक दिग्गज इस साल Pixel 9 के मुकाबले में एक हफ्ते बाद पिक्सेल 10 सीरीज लॉन्च करने का प्लान बना रहा है।जैसे-जैसे Pixel 10 की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे इसके फीचर्स , डिजाइन ओर स्पेसिफिकेशन जे जूसी सारी जानकारिया सामने आने की संभावना है।अगर आप भी Pixel यूजर्स है या नया Pixel का फोन खरीदने की सोच रहे है तो यह फोन आप के लिए सबसे अच्छा मोबाइल होगा इसके लिए आपको अगस्त 2025 तक इंतजार करना होगा।

यह भी पढे :- Realme का C73 5G अगले सप्ताह में होगा भारत में लॉन्च और मिलेंगे यह फीचर