Poco ने पिछले महीने बाजार में Poco F7 5G को लांच किया था और आज से इन फोन की दूसरी सेल शुरू हो रही है ग्राहक इस फोन को ही कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं | यहां पर बैंक ऑफर Poco F7 5G सेल ऑफर से लेकर कई लाभ प्रदान किए जाते हैं | F7 5G में 7,550 mAh की बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है | वही इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है लिए Poco F7 5G के बारे में विस्तार से जानकारी जानते हैं |

Oppo Reno 14 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च , बड़ी बैटरी और हाई रैम के साथ होगी हेरान करने वाली किंमत
Poco F7 5G की किंमत
Poco F7 5G की दूसरी से आज यानी की 5 जुलाई , 2025 को 12:00 से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है | Poco F7 5G के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31999 रुपए जिसे ऑफर के बाद 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है | वही 12GB/ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है |ऑफर में HDFC Bank ,SBI And ICICI Bank कार्ड से भुगतान पर ₹2000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं और एक्सचेंज पर ₹2000 का लाभ पा सकते हैं इसके अलावा 12 महीने तक नो कॉस्ट एमी का लाभ भी मिल सकता है | कंपनी 1 साल की अतिरिक्त वारंटी प्रदान करती है | वही , ₹1000 में 1 साल तक की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है |
Poco F7 5G के फीचर

Poco F7 5G में एंड्रॉयड पर 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है | Poco ने फोन के लिए 3 साल से ज्यादा एंड्राइड अपडेट और 4 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है | Poco F7 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेबल स्नैपड्रैगन 8104 चिपसेट दिया गया है इस फोन में 12GB LPDDR5X RAM और 512 GB UFS 4.1 तक इनबिल्ड स्टोरेज दी गई है इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है | अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G , 4G , वाई-फाई 7 ,ब्लूटूथ 6.0 ,जीपीएस, एनएफसी और USB Type C Port शामिल है |
Poco F7 5G की स्पेसिफिकेशन
कैमरा सेटअप के लिए Poco F7 5G के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन(OIS) दिया हुआ है | इस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX882 कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दे दिया गया है | वही, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है | इस फोन में AI बेस्ड टेंपरेचर कंट्रोल के साथ 3D की लूप सिस्टम और हिट डिसोल्यूशन के लिए 6000 mm का स्क्वायर व्यापार कूलिंग चैंबर है | यह वाइल्ड बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0 का सपोर्ट करता है | जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है |
यह भी पढ़े : – iPhone 17 में भी मिलेगी बड़ी डिस्प्ले और 120Hz रीफ्रेश रेट , लेकिन यह फीचर रहेगा गायब!
