Poco f7 Ultra जल्द ही भारत में उपलब्ध करवाया जाएगा | कंपनी ने एक सीनियर ऑफिसर ने देश में अल्ट्रा वेरिएंट के आने की जानकारी दी गई है | भारतीय वेरिएंट में इसके ग्लोबल वेरिएंट के समान ही फीचर होने की उम्मीद है | Poco F7 Ultra को मार्च में Poco F7 Pro के साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था | जिसके साथ भारत में लांच होने वाले की भी संभावना कम से कम अभी तो नहीं है | हालांकि , हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर Poco F7 का एक कथित बेस मॉडल दिखाई गया था | जो इसके भारत में जल्द ही लांच होने का संकेत देता है |
Oppo Find X8 and X8s Plus फ़ोन लांच हुए 16GB RAM के और 6000mAh बैटरी , जानिए किंमत की जानकारी

Poco F7 Ultra भारत में हो सकता है लॉन्च ?
Poco इंडिया के के हिमांशु टंडन ने एक X पोस्ट में Poco F7 Ultra के भारत में लॉन्च की जानकारी दी थी | “नॉक नॉक ! “ कैप्शन के साथ उन्होंने Poco F7 Ultra हैंडसेट का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी | जिसमें वह हैंडसेट के प्रमोशन बैनर के सामने खड़े हैं , और तस्वीर पर लिखा है “अल्ट्रा विजन सब कुछ दिखता है “ |
गौरतलब है कि टंडन ने हाल ही में X पर अपने फॉलोवर्स से पूछा था कि क्या कंपनी को भारत में पोको F7 प्रो या पोको F7 अल्ट्रा लाने पर विचार करना चाहिए या नहीं | हाल ही में लिए टीजर से पता चलता है कि पोको भारतीय बाजार में अल्ट्रा वर्जन लाने की लिए कमर कस रहा है |
Oppo Enco Free 4 इयरबर्डस हुए लॉन्च , सिर्फ CNY450 के साथ बडया साउंडकॉलिटी ,जानिए इसके फीचर्स

Poco F7 Ultra में क्या नए हो सकते है फीचर
अमेरिका में पोको F7 अल्ट्रा की कीमत 12gb + 256 gb और 16 GB + 512 gb वेरिएंट के लिए क्रमशः 599 $ (लगभग 51,000 रुपए) और 649$ (लगभग 55,000 रुपए) रखी गई है | इसे ब्लैक और येलो कलर में पेश किया गया है | हैंडसेट में ip68 डस्त और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दिया गया है और सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर है |अल्ट्रा मॉडल के साथ हम पोको को भारत में Base Poco F7 वेरिएंट भी पेश करते हुए देख सकते हैं |
हैंडसेट को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर मॉडल नंबर 25053PC47I के साथ देखा गया था | जो देश में इसके साथ जल्द ही लांच होने का संकेत है | मॉडल नंबर मई में लांच होने का संकेत देता है | फोन में स्नैपड्रैगन 8S Gen 4 का चिपसेट ,1.5k डिस्प्ले और मेटल मिडिल फ्रेम के साथ ग्लास बॉडी मिलने की उम्मीद है | इस फोन में 90 w का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7550 mAh की बैटरी हो सकती है |