चाइनीज स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी POCO का c71 फोन इस सप्ताह भारत में लॉन्च करेगी | इस कंपनी ने स्मार्टफोन के डिजाइन कलर्स और मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है |यह पिछले वर्ष मार्च में पेश किए गए POCO c61 की जगह ले सकता है स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलिओ g36 दिया गया था | POCO ने इस बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में बताया है , कि POCO C71 को 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा | आज हम इस आर्टिकल में POCO C71 की सभी जानकारी को देने वाले हैं |

Samsung Galaxy A26 5G लांच 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ , जानिए पूरी जानकारी
इस पोस्ट में C71 के लिए Flipkart की माइक्रो साइड का भी लिंक दिया गया है | इस माइक्रोसाइट पर दी गई प्रमोशन इमेज से पता चलता है कि C71 की कीमत ₹7000 से कम होगा | POCO ने C61 के 4GB + 64GB वाले बेस वेरिएंट को 6,999 रुपए में पेश किया था | Flipkart पर C71 की माइक्रोसाइट पर बताया गया है , कि यह स्मार्टफोन स्प्लिट ग्रिड , डिजाइन और डुएल टोन फिनिश के साथ होगा | इस स्मार्टफोन Cool Blue , Desert Gold और Power Black कलर में उपलब्ध किया जाएगा |
POCO C71 स्मार्टफोन की ड्यूल रियल कैमरा यूनिट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है | इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है | स्मार्टफोन का डिस्प्ले तीन साइड बैलेंस और फ्रंट साइड कैमरा के लिए केंद्र में वॉटर ड्रॉप नोच के साथ होगा | C71 में दाई साइड पर वॉल्यूम रोकर और पावर बटन दिए गए होंगे | इसमें बाए कोने पर सिम कार्ड के लिए स्टॉल है |

इसने ने बताया है , कि स्मार्टफोन की 6.88 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz के रिफ्रेश के साथ और ट्रिपल टीयूवी राइनलैंड आई प्रोटक्शन सर्टिफिकेशन के साथ होगी | c71 की बैटरी 5200 mAh और 15 Watt का वायर चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा | इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है |
यह भी पढ़े :- Vivo लेकर आ रही हे भारत की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन , जानिये क्या नए फीचर होंगे ?
हाल ही में थोड़े समय पहले POCO ने F7 Ultra और F7 Pro को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था | POCO F7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 gen 3 और पोंको F7 Ultra में स्नैपड्रेगन 8 चिपसेट दिया गया है | POCO F7 अल्ट्रा में 5300 mAh और पोंको F7 प्रो में 6000 mAh की बैटरी है | पोंको F7 Ultra में 6.6 इंच का WOHD+ फ्लो अमोलेड डिस्पलेऔर 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है |