Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है | कंपनी की ओर से यह लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में इंडियन मार्केट में पेश किया गया है | इसमें मीडियाटेक डायमंड सिटी 7400 लगा है | फोन में 6000 mAh की बैटरी है जिसके साथ 80 वोट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है | फोन में Amoled डिस्प्ले दिया गया है | यह 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है जिसमें Realme ui6 की स्क्रीन दी गई है | आईए आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में इस आर्टिकल में सभी जानकारी देंगे |

Realme Narzo 80 Pro 5G Availability In India
Realme Narzo 80 Pro 5G की भारत में कीमत 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज के लिए 19,999 रुपए से शुरू होती है | इसका 8 GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट 21,499 रुपए में आता है | जबकि 12GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट 23,499 रुपए में खरीदा जा सकता है | कंपनी ने इस फोन को नाइट्रो ऑरेंज, रेसिंग ग्रीन और स्पीड सिल्वरकलर्स में पेश किया है | इस फोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजॉन पर से भी खरीदा जा सकता है | इस फोन के लिए अली बर्ड सेल शुरू हो चुके हैं | जिसके तहत यूजर्स को ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है |
Realme Narzo 80 Pro 5G Features And Specifications
Realme Narzo 80 Pro 5G मैं 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है |यह कर्वड पैनल के साथ आता है | फोन को120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है | इसमें 800 नीटस की पिक ब्राइटनेस है | फोन में मीडियाटेक डायमंड सिटी 7400 की चिपसेट है | जिसके साथ में 12 GB तक रैम और 256 GB तक स्टोरेज भी मिलती है | यह फोन एंड्रॉयड 15 पर रन होता है , जिसके ऊपर Realme ui6 की स्क्रीन दि गई है |
यह फोन के कैमरा की बात करें तो रियर में डुअल कैमरा मिलता है | फोन में में कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है | सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है | सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है | जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) दी गई है फोन में 6050 mm .sq VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है |

Jio Hotstar ने करोडो लोगो को करायी मोज , अपने प्लान की वैध्यता बढाकर , जानिए यहाँ से पूरी जानकारी
Realme Narzo 80 Pro 5G मैं 6000 mAh की बैटरी दी गई है | यह फोन 80 वॉट हाई चार्जिंग को सपोर्ट करता है | यह फोन 65 Watt रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है सिक्योरिटी के लिए फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है फोन में ip66 ip68 और ip69 की रेटिंग दी गई है कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G , 4G Wi-Fi 6 , GPS , ब्लूटूथ 5.4 और USB Type C-port भी दिया गया है | फोन के डाइमेंशन 162.75×74.92×7.55 mm और वजन 179 ग्राम है |