Reliance Jio Network Down : देशभर के कई इलाकों में रिलायंस जिओ डाउन चल रहा है | जिसके चलते यूजर्स कनेक्टिविटी में दिक्कत का सामना कर रहे हैं | यूजर्स को इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं | इसके अलावा बार-बार कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है , हालांकि आउटेज से सिर्फ कुछ ही यूजर्स प्रभावित हो रहा है |
Oneplus Nord 5 , Nord CE 5 और Buds 4 होंगे 8 जुलाई को लॉन्च , यहाँ जाने सबकुछ
Reliance Jio Network Down होने पर की गयी शिकायते
डाउनडिटेक्टर के अनुसार खबर लिखने तक 12,334 यूजर्स ने जिओ को लेकर शिकायत दर्ज की है , जिसमें 57% यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट के साथ दिक्कतो के बारे में शिकायत की है | जबकि 32 % यूजर्स ने दावा किया है कि उनके मोबाइल कनेक्टिविटी ठीक नहीं चल रही है | इसके अलावा 11% यूजर्स ने JioFiber के साथ दिक्कतों का सामना कर रहे हैं |
Reliance Jio Network को Down के लिए X पर की गयी चर्चाये
कई यूजर्स ने आउटेज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर रिपोर्ट किया यूजर्स द्वारा बताई गई रिपोर्ट के अनुसार केरल में रिलायंस जियोनेम्स यूजर्स को जिओ सर्विस तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है | निम्नलिखित X की पोस्ट दी हुई है |
Reliance Jio Network Down पर यूजर्स का सुजाव
और तो और एक यूजर्स ने कमेंट किया कि “ क्या केरल में जिओ नेटवर्क डाउन है या यह सिर्फ मेरे ही साथ है “ |
अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि #Jio नेटवर्क डाउन है सिर्फ एक सिम उपयोग करना खास तौर पर जियो ऐसा है जैसे बिना स्टेपनी के हाई रेंज इलाके में वाहन चलाना |
अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि “बीते 10 मिनट से भारत में जिओ नेटवर्क डाउन है ” , फोन नेटवर्क पर रजिस्टर नहीं हो रहे हैं क्या कोई “साइबर अटैक” है |
हालांकि अभी तक रिलायंस जिओ ने सर्विस बंद होने के बारे में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है |

यह भी पढ़े : – 7550mAh बैटरी वाले Poco F7 5G फोन की सेल आज से , ऐसे खरीदेंगे तो मिलेगा 2000 रुपए का डिस्काउंट