रॉयल एनफील्ड ने आज भारत में नहीं रेट्रो स्टाइल बाइक Royal Enfield Classic 650 लॉन्च कर दी है | यह कंपनी की क्लासिक 350 का अपग्रेड मॉडल है | इस कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट Motovers- 2024 में पेश किया था | क्लासिक 650 रेट्रो लुक के साथ 648cc का पावरफुल इंजन और टर्न बाय टर्न जैसे नेविगेशन फीचर्स भी मिलेंगे | इस बाइक को तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है |

इसकी एक्स शोरूम शुरुआत की कीमत 3.37 लाख रुपए रखी गई है , जो टॉप पैरेंट में 3.50 लाख रुपए तक जाती है | इसमें ब्लैक , क्रोम टील, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और वल्लम रेड कलर ऑप्शन मिलते हैंबाइक की बुकिंग टेस्ट राइड और बिक्री अच्छे पूरे भारत में शुरू कर दी गई है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है , लेकिन एक गोल्ड स्टार 650 और पावर कावासाकी Z650RS जैसे नियो रेट्रो मॉडल को टक्कर देगी |
UPI यूज़र्स को अलर्ट ,1 April से UPI की गाइडलाइंस में होगा यह बदलाव , जानिए क्या होगा
Royal Enfield Classic 650 इंजन की जानकारी
क्लासिक 650 मे परफॉर्मेंस के लिए 647.95cc का एयर/ऑइल कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है | जो 46.4 hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ किया गया है | यह इंजन रॉयल एनफील्ड के अन्य 650 मॉडल इंटरसेप्टर , कॉन्टिनेंटल GT, इंटरसेप्टर बियर सुपर मेतियोर और शॉटगन में भी इस्तेमाल होता है |

Royal Enfield Classic 650 डिजाईन की जानकारी
नहीं रो नहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 देखने में क्लासिक 350 की तरह ही लगती है | इसमें नयी रेट्रो LED लाइट लैंप और ड्रॉप शॉप फ्यूल टैंक दिए गए हैं | मोटरसाइकिल में सिग्नेचर “टाइगर ए पायलट” लाइट भी मौजूद है | कंफर्ट रीडिंग के लिए बाइक फ्रंट में बॉडी कलर 43mm शो ऑफ़ फॉक्स का रियल में ट्विंस का पिशूटर मिलेंगे | इसके साथ कोई भी शूटर क्रोम फिनिश्ड एग्जास्ट और एक्सपेंडेड रेयर फेंदर भी दिए गए हैं | 19 इंच के व्हील के साथ डुअल चैनल ABS बाइक को रॉयल एनफील्ड शॉटगन के प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है। यही प्लेटफार्म इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मेटियोर 650 और शॉटगन 650 जैसी बाइक्स में भी इस्तेमाल होता है |
Samsung Galaxy A26 5G लांच 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ , जानिए पूरी जानकारी

इसमें 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स का सेटअप दिया गया है | ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ 320mm का फ्रंट डिस्क और 300mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे | बाइक का वेट 243kg है | फीचर्स की बात करें तो बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है | इसमें ऑप्शनल नेविगेशन ट्रिपर पॉड का विकल्प भी है | ट्रिपर पॉड ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं |