सैमसंग ने हाल ही में अपना नया स्मार्ट फ़ोन निकाला है जिसमे कई सारे फीचर डाले गये है जिसका नाम है सैमसंग गैलेक्सी S25 (Samsung Galaxy S25) सीरीज , आप सब लोग जाने ही है की सैमसंग और एप्पल कंपनी हमेशा एक से बढ़कर एक नए फीचर लेन की कोशिश करती रहती है | इस वाले S25 की सीरीज में तिन मॉडल Samsung Galaxy s25 , Galaxy S25 plus , Galaxy S25 Ultra शामिल है | इस तीनो ही फोन की बिक्री 3 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है | फिलहाल यह फ़ोन की प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध और इन फ़ोन की प्री-बुकिंग पर ढेर सारी ऑफर्स पेश की गयी है |

सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra का प्री आर्डर बेनेफिट्स
सैमसंग कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ में घोषणा की की भारत में जो भी लोग इस सीरीज का प्री-आर्डर करने वाले ग्राहक को 21,000 रुपए तक का बेनिफिट प्राप्त होगा | यहाँ पर इस फ़ोन पर ग्राहक , स्टोरेज अपग्रेड का भी लाभ ले सकते है , जहा पर उनको 256GB Varient की कीमत पर 512GB प्राप्त कर सकते है | इस फ़ोन को प्री-आर्डर करने वाले लोग 9,000 रुपए का अपग्रेड और 7,000 रुपए के कैशबैक के ऑफर के साथ नो-कोस्ट इएमआई(EMI) विकल्प का भी लाभ उठा सकते है | भारत में इस फ़ोन यानी की सैमसंग गैलेक्सी S25 ultra के 256GB वाले वेरीएन्ट की किंमत 1,29,999 रुपए , 512GB वाले वेरीएन्ट की किंमत 1,41,999 रुपए और 1TB वाले वेरीएन्ट की किंमत 1,65,999 रुपए है | तीनो वेरीएंट में स्टेंडर्ड 12GB RAM के साथ आते है |
Samsung Galaxy S25 Ultra , S25 , S25+ को यहाँ से डिस्काउंट में ख़रीदे
Samsung Galaxy S25 Ultra की खासियत

सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा ड्यूल सिम के साथ आता है जिसमे एंड्राइड 15 पर चलता है | जिसके उपर सैमसंग कंपनी का नया oneUI 7 के साथ आएगा | इस मोबाइल में Snapdragon 8 Elite से लैस है | जिसको 12GB RAM और 1TB तक की बिल्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जायेगा | इस फ़ोन को 6.9 इंच के डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले 2x के साथ आएगा | जिसमे 1HZ-120HZ के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2600 की पीक ब्राइटनेस के साथ लांच किया गया है | इस फ़ोन में 5000MaH की बैटरी दी गयी हुयी है | इस फ़ोन को धुल और पानी से सुरक्षित करने के लिए IP68 दिया हुआ है | इसमें फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग (2.0)(15W) और 45W का अदोप्टर दिया गया है |
Samsung Galaxy S25 , S25+ की खासियत

सैमसंग गैलेक्सी S25 और S25+ दोनों ही मोबाइल में ड्यूल सिम सिस्टम दी गयी है | यह फ़ोन एंड्राइड 15 और ONEUI 7 पर चलते है | इस फ़ोन में Snapdragon 8 Elite के साथ आएगा | यह स्मार्टफोन 256GB और 512GB दोनों वेरीएंट में उपलब्ध होगा | सैमसंग कंपनी ने S25 में 6.2 इंच की फुल एचडी-प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले आएगी , जिसमे 120HZ रिफ्रेश रेट और 2600 की पीक ब्राइटनेस है और S25+ 6.7 इंच की डायनामिक डिस्प्ले है | बाकि के रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस स्टैण्डर्ड मॉडल से सामान ही है |
गैलेक्सी S25 में 4000 mAh की बैटरी है , जिसमे 25W पर चार्ज किया जाएगा | जब की गैलेक्सी S25+ में 4900 mAh की बड़ी बैटरी है जिसमे 45W का चार्जिंग सपोर्ट करता है | दोनों मॉडल में फ़ास्ट वायरलेस चार्जर 2.0 के साथ आएगा और तो और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है | इसमें स्टैण्डर्ड मॉडल का डायमेंशन 146.9 X 70.5 X 7.2 MM के साथ वजन 162g है | जबकि प्लस मॉडल में 158.4 X 75.8 X 7.3 mm के साथ और वजन 192g का है |