सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज का यह बड़ा एलान | Samsung Galaxy S25 Series Launching Sale

सैमसंग ने हाल ही में अपना नया स्मार्ट फ़ोन निकाला है जिसमे कई सारे फीचर डाले गये है जिसका नाम है सैमसंग गैलेक्सी S25 (Samsung Galaxy S25) सीरीज , आप सब लोग जाने ही है की सैमसंग और एप्पल कंपनी हमेशा एक से बढ़कर एक नए फीचर लेन की कोशिश करती रहती है | इस वाले S25 की सीरीज में तिन मॉडल Samsung Galaxy s25 , Galaxy S25 plus , Galaxy S25 Ultra शामिल है | इस तीनो ही फोन की बिक्री 3 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है | फिलहाल यह फ़ोन की प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध और इन फ़ोन की प्री-बुकिंग पर ढेर सारी ऑफर्स पेश की गयी है |

samsung galaxy s25

सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra का प्री आर्डर बेनेफिट्स

सैमसंग कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ में घोषणा की की भारत में जो भी लोग इस सीरीज का प्री-आर्डर करने वाले ग्राहक को 21,000 रुपए तक का बेनिफिट प्राप्त होगा | यहाँ पर इस फ़ोन पर ग्राहक , स्टोरेज अपग्रेड का भी लाभ ले सकते है , जहा पर उनको 256GB Varient की कीमत पर 512GB प्राप्त कर सकते है | इस फ़ोन को प्री-आर्डर करने वाले लोग 9,000 रुपए का अपग्रेड और 7,000 रुपए के कैशबैक के ऑफर के साथ नो-कोस्ट इएमआई(EMI) विकल्प का भी लाभ उठा सकते है | भारत में इस फ़ोन यानी की सैमसंग गैलेक्सी S25 ultra के 256GB वाले वेरीएन्ट की किंमत 1,29,999 रुपए , 512GB वाले वेरीएन्ट की किंमत 1,41,999 रुपए और 1TB वाले वेरीएन्ट की किंमत 1,65,999 रुपए है | तीनो वेरीएंट में स्टेंडर्ड 12GB RAM के साथ आते है |

Samsung Galaxy S25 Ultra , S25 , S25+ को यहाँ से डिस्काउंट में ख़रीदे

Samsung Galaxy S25 Ultra की खासियत

samsung galaxy s25

सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा ड्यूल सिम के साथ आता है जिसमे एंड्राइड 15 पर चलता है | जिसके उपर सैमसंग कंपनी का नया oneUI 7 के साथ आएगा | इस मोबाइल में Snapdragon 8 Elite से लैस है | जिसको 12GB RAM और 1TB तक की बिल्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जायेगा | इस फ़ोन को 6.9 इंच के डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले 2x के साथ आएगा | जिसमे 1HZ-120HZ के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2600 की पीक ब्राइटनेस के साथ लांच किया गया है | इस फ़ोन में 5000MaH की बैटरी दी गयी हुयी है | इस फ़ोन को धुल और पानी से सुरक्षित करने के लिए IP68 दिया हुआ है | इसमें फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग (2.0)(15W) और 45W का अदोप्टर दिया गया है |

Samsung Galaxy S25 , S25+ की खासियत

samsung galaxy s25

सैमसंग गैलेक्सी S25 और S25+ दोनों ही मोबाइल में ड्यूल सिम सिस्टम दी गयी है | यह फ़ोन एंड्राइड 15 और ONEUI 7 पर चलते है | इस फ़ोन में Snapdragon 8 Elite के साथ आएगा | यह स्मार्टफोन 256GB और 512GB दोनों वेरीएंट में उपलब्ध होगा | सैमसंग कंपनी ने S25 में 6.2 इंच की फुल एचडी-प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले आएगी , जिसमे 120HZ रिफ्रेश रेट और 2600 की पीक ब्राइटनेस है और S25+ 6.7 इंच की डायनामिक डिस्प्ले है | बाकि के रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस स्टैण्डर्ड मॉडल से सामान ही है |

गैलेक्सी S25 में 4000 mAh की बैटरी है , जिसमे 25W पर चार्ज किया जाएगा | जब की गैलेक्सी S25+ में 4900 mAh की बड़ी बैटरी है जिसमे 45W का चार्जिंग सपोर्ट करता है | दोनों मॉडल में फ़ास्ट वायरलेस चार्जर 2.0 के साथ आएगा और तो और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है | इसमें स्टैण्डर्ड मॉडल का डायमेंशन 146.9 X 70.5 X 7.2 MM के साथ वजन 162g है | जबकि प्लस मॉडल में 158.4 X 75.8 X 7.3 mm के साथ और वजन 192g का है |

Leave a Comment