Hp Chromebook Media Tek MT8183 एक किफायती ओर हल्का क्रोमबुक हे, जिसे विशेष रूप से वेब ब्राउज़िंग , स्ट्रीमिंग ओर ऑफिस सॉफ्टवेयर के लिए डिजाइन किया गया हे। इसमे MediaTek MT8183 प्रोसेसर जो ARM-बेस्ड एक बजट प्रोसेसर हे, जिसे Chromebook ओर अन्य लो-पावर दिवाइसेस के लिए विकसित किया गया हे।ChromeOS पर hp का कॉम्पैक्ट लेपटॉप काम करता हे साथ ही इस लैपटॉप मे ढेरों Apps का सपोर्ट भी मिल जाता हे। Hp वालों ने अपने यूजर्स के लिए यह सबसे कम दाम वाला लैपटॉप लॉन्च किया हे।

HP का ये लैपटॉप उन यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता हे जिन्हे बेसिक इंटरनेट ब्राउज़िंग करनी हे या ऑनलाइन क्लासेज के अलावा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए बड़ी स्क्रीन की जरूरत हे। इसके अलावा स्टूडेंट या ऑफिस मे नॉन-हैवी टास्क करने वाले भी इस लैपटॉप को खरीद सकते हे। सस्ते मे ब्रांडेड डिवाइस खरीदने इस समय सही मोका हे। Hp Chromebook लैपटॉप के लिए अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक जरूर पढे।
Hp Chromebook MediaTek फीचर्स
- प्रोसेसर(MediaTek MT8183) : इसमे 8 core होते हे,जिसमे 4 हाई-पेरफ़ॉर्मेंस Cortex-A53 core (1.0 GHz) शामिल हे। यह प्रोसेसर हल्के ओर सामान्य कार्यों के लिए अच्छा प्रदशन प्रदान करता हे।
- डिस्प्ले(Display) : 11.6 इंच या 14 इंच का HD डिस्प्ले हो सकता है। इसे देखकर अच्छे व्यूइंग एंगल ओर ब्राइटनेस मिलती हे।
- RAM ओर स्टॉरिज (RAM and Storage): आमतोर पर 4GB या 8GB RAM ओर 32GB या 64GB eMMC स्टोरेज मिलता हे। यह स्टोरेज क्लाउड-आधारित होता हे,जिससे या[को अधिक स्टोरेज की जरूरत नहीं होती।
- वजन ओर डिजाइन (Weight Or Design):HP Chrome book MediaTek हल्के ओर पतले डिजाइन मे आता हे,जिससे यह आसानी से कैरी किया जा सकता हे। यह स्कूल , कॉलेज या तो यात्रा के लिए एक आदर्श विकल्प हे ।
- Google Play Store: HP Chrome book MediaTek Google Play Store के साथ आता ही,जिससे आप Android ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हे ओर उन्हे Chrome book पर उपयोग कर सकते हे।
- कोनेक्टिविटी(Connectivity): Wi-Fi 5/6 ओर Bluetooth 5.0 जैसी कोनेक्टिविटी विकल्प मोजूद होते हे, जिससे इंटरनेट ओर अन्य डिवाइस के साथ तेज कनेक्शन मिल सकता हे।
- बैटरी जीवन (battery Health):MediaTek ओर Chrome OS के सयोजन के कारण , HP Chromebook MediaTek मे अच्छा बैटरी जीवन मिलता हे, जो वेब ब्राउज़िंग ओर वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए आदर्श होती हे।
- सुरक्षा: Chrome OS में मजबूत सुरक्षा फीचर्स होते हैं, जैसे ऑटोमेटिक सॉफ़्टवेयर अपडेट्स और बिल्ट-इन वायरस सुरक्षा, जो उपयोगकर्ताओं के डेटा को सुरक्षित रखते हैं।

Hp Chromebook MediaTek डिस्काउंट ऑफर्स (Offers)
अगर आप एक अपने कम बजट का लैपटॉप खरीदने का सोच रहे है तो इस समय FlipKart पर दिल का फायदा उठा सकते है।Offers मे FlipKart से HP का लैपटॉप खरीदने का एक अच्छा मोका हे। इस ऑफर के कारण ओरिजिनल प्राइस के मुकाबले HP Chromebook को आधे से भी कम कीमत पर खरीद जा सकता हे।ChromeOS पर hp का कॉम्पैक्ट लैपटॉप काम करता हे। साथ ही इस लैपटॉप मे ढेरों Apps का सपोर्ट भी मिल जाता हे। hp का यह लैपटॉप उन यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता हे जिन्हे बेसिक इंटरनेट ब्राउज़िंग करनी हे या ओनलाइन क्लासेज के अलावा मल्टिमीडिया एक्सपीरियंस के लिए बड़ी स्क्रीन की जरूरत हे।
- HP Chromebook 11.6″ HD Laptop :- इसमे MediaTek MT8183 प्रोसेसर , 4 GB RAM , ओर 32 GB eMMC स्टोरेज हे। Newegg refurbished स्थिति मे उपलबद्ध हे, जिससे आप कम कीमत पर इसे प्राप्त कर सकते हे।

Hp Chromebook MediaTek MT8183 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 58 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता हे। जिसके बाद इसकी कीमत केवल 14.391 रुपीए रह जाती हे। इसके अलावा FlipKart Axis Bank Credit के जरिए भुगतान करने पर आपको 5 प्रतीक्षक केशबेक मिल जाएगा।जिसके बाद आपको 14 हजार रुपीए से कम की भुगतान करनी होगी।