Tata Curvv Dark Edition : टाटा मोटर्स ने टाटा मोटर्स ने पिछले साल भारतीय बाजार में टाटा को को पेश किया थाउसके बाद इस एसयूवीको नए नाइट्रो क्रिम्सन पेंट स्कीम के साथ अपडेट किया गया था वहीं अब टाटा मोटर्स अपने डार्क एडिशन मॉडल की रेंज को और बढ़ाने जा रही हैजल्दी टाटा को डार्क एडिशन को लॉन्च करने की तैयारीहै ऐसे में चलिए लोन से पहले जानते हैं स्पेशल एडिशन में क्या कुछ नया मिलेगा और इसकी कीमत कितनी हो सकती हैआज के हम इस आर्टिकल में आप आप सबको सब जानकारी बताने वाले के टाटा मोटर्स डार्क एडिशन में क्या नया लेगी क्या नए फीचर्स में बदलाव होंगे सब कुछ जानकारी इसी ही आर्टिकल में आपको मिलने वाली है |

POCO का C71 6.88 इंच के डिस्प्ले के साथ इस सप्ताह होगा लॉन्च
कैसा होगा Tata Curvv का Dark Edition?
Tata Curvv डार्क एडिशन को ग्लासी ब्लैक पेंट स्कीम में देखा गया है , पहली नजर में यही यह वही Atlas Black पेंट लगता है जो पहले Nexon डार्क एडिशन में देखने को मिला था | इस SUV के फ्रंट फेंडर के Dark बेज्जिंग दी गई है | जो इस बाइक वेरिएंट से अलग बनाती है | इसके अलावा क्रोम एलिमेंट्स को हटा दिया गया है , और उनकी जगह ब्लैकआउट एक्सटेंडेंस को दिए गए हैं | खास बात यह है कि इसमें रियल विंडो ब्लाइंड्स भी दिए गए हैं | जो अभी तक इसको के Coupe SUV के अन्य वेरिएंट में नहीं है |
Tata Curvv में भी दिखेगा Dark Theme का जलवा !
आपकी जानकारी के लिए बता दे की SUV का इंटीरियर पूरी तरह से ऑल ब्लैक थीम में डिजाइन किया गया है | इसमें कई जगहों पर ब्लैक इंसर्ट्स देखने को मिलता है | जो इसे और भी प्रीमियम और स्पोर्ट लुक देते हैं | यह डार्क एडिशन को के टॉप एंड वेरिएंट पर आधारित होगा , इसलिए इसमें लग्जरी और हाईटेक फीचर्स की भरपूर होगी |

Tata Curvv के Safety Feature रहेंगे एक दम आगे
Tata Curvv Adas-2 Level की सेफ्टी के साथ मार्किट में पेश किया जाएगा और भी feature निम्नलिखित है :
- 360 डिग्री कैमरा
- एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल
- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
- फॉरवर्ड कॉलिंग वार्निंग
- मल्टीप्ल एयरबैग
- ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग
Elon Musk के Grok AI ने Tiktok और Chatgpt को पछाड़ के आया 1 नंबर पर , जानिये पूरी जानकारी
Tata Curvv डार्क एडिशन में इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है | इसमें वही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मौजूद रहेंगे | ट्रांसमिशन के लिए यह 6- स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA बॉक्स के साथ आएगी | फिलहाल, टाटा मोटर्स ने Curvv डार्क एडिशन की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है , लेकिन इसके डीलरशिप पहुच ने से अंदाजा लगाया जा रहा है , कि इसकी लांचिंग जल्दी हो सकती है उम्मीद है कि यह ऐसी 12 से 15 लाख की एक्स शोरूम प्राइस रेंज में आ सकती है |