Technology Sector Budget 2025 : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सिथारमण के द्वारा पिछले साल स्मार्टफोन और स्मार्टफोन के चार्जर आदि चिजवस्तु के किंमत को कम किया गया था | स्मार्टफोन के आलावा स्मार्टफोन जेसी टेक्नोलॉजी से चलते डिवाइस के दाम को भी कम किया गया था | इस बार के बजट में भी निर्मला सिथारमण के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को सस्ता किया गया है | और तो AI के ब्रॉडबैंड की सर्विस को बढ़िया से बढ़िया बनाने की चर्चा की गयी है | आज के इस आर्टिकल में आएये जानते है की बजट में टेक, टेलिकॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित क्या-क्या चर्चा की गयी हुयी है |

Technology Sector Budget 2025 (प्रोद्योगिक क्षेत्र बजट)
इस बार के बजट में AI सेंट्रिक एंटरप्रेन्योरशिप के तहत 3 AI सेंटर खोले जाएँगे | बजट में स्टार्टअप के लिए AI APP 91हजार करोड़ से अधिक सबमिशन मिले है | इसके अलावा टेलीकॉम सेक्टर के तहत रीजनल कनेक्टिविटी के लिए ब्रोद्बंद सर्विस को बढ़ावा देने की घोषणा की गयी है |
मोबाइल की बैटरी अब सस्ती होगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट में फ़ोन , चार्जर और टीवी को सस्ता किया गया था | इस बार के बजट 2025 इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणे सस्ते करने की बात की गयी है | इस बार LCD और LED टीवी को भी सस्ते करने की बात हुयी है | इन सब के अलावा लिथियम अत्तेरी को भी सस्ता किया जाएगा जिससे मोबाइल की बैटरी भी सस्ती होगी | ऐसे में आम लोगो को टीवी खरीदना आसान रहेगा |
Technology Sector क्या है उसकी ज्यादा जानकारी के लिए , यहाँ क्लिक करे
Technology Sector का पिछला बजट
देश में डिजिटल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए FY2024-2025 में टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए कई सारी घोषणाए की गयी थी | पिछले बार के बजट में मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ईंआटीण टेक्नोलॉजी यानि MeitY को बढाया गया था | पहले मिनिस्ट्री का बजट 16,549 करोड़ रुपए था जिसको बढाकर 21,936 करोड़ रुपए किया गया है |

Technology Sector के स्टार्टअप के लिए सपोर्ट
यह बजट नहीं परंतु , पिछले बजट में सरकार ने स्टार्टअप के लिए काफी सारा सपोर्ट किया था | जैसे की स्टार्टअप इंडिया हब की स्थापना , Self-सर्टिफिकेशन्स बेस्ड कंप्लायंस रेजिमे और स्टार्टअप के लिए बेहतर एनवायरनमेंट देने पर भी फोकस था |