Volkswagen Tiguan R-Line 14 अप्रैल को होगी लॉन्च , पहली बार मिलेंगी इस कार में ये नए दो फीचर्स

फॉक्सवैगन(Volkswagen) कंपनी भारतीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो को बढ़ते ही जा रही है | इसके तहत कंपनी Volkswagen Tiguan R-Line को 14 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है कंपनी इसके कलर ऑप्शन के बारे में पहले ही बता चुकी है | अब कंपनी ने इसके इंजन के बारे में बताया है | इस बार इंजन में कुछ खास होने वाला है | इसके साथ ही फॉक्सवैगन ने अपनी इस प्रीमियर कॉन्पैक्ट SUV के फीचर्स की जानकारी भी बता दी गई है ,आईए इस आर्टिकल में जानते हैं  Volkswagen Tiguan R-Line में कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं |

यह भी पढ़े :- UPI यूज़र्स को अलर्ट ,1 April से UPI की गाइडलाइंस में होगा यह बदलाव

Volkswagen Tiguan R-Line की डिजाईन और स्टाइल्स

  • नई Volkswagen Tiguan R-Line का डिजाइनएक्सटीरियर और इंटीरियर्स दोनों में स्पोर्टी और प्रीमियम फिनिश मिलते हैं | इसके फ्रंट में LED प्लस हैडलाइट्स और एक स्ट्राइकिंग इल्यूमिनेट लाइट दी गई है |
  • इसमें R-Line इंस्पायर 90 इंच के “Conventry” एलॉय व्हील्स और एक नया होरिजेंटल LED स्ट्रिप दिया गया है | इसकी स्पीड और एथलीट लुक को बनाए रखने के लिए एयर कर्टन दिए गए हैं , जो एयर फ्लो को ऑप्टिमाइज करते हैं |

Volkswagen Tiguan R-Line में मिलेंगे ये नए फीचर

  • 3-Zone Auto A.C.
  • Park Assist System
  • Advance Driver Assist System (ADAS)
  • Dual Wireless Mobile Charger
  • Massage Function and Long Support Seat
  • 30 Color Ambient Lights
Volkswagen Tiguan R-Line

Volkswagen Tiguan R-Line मैं बहुत सारे सेगमेंट लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं | इसमें Air Care Climet 3-Zone और पार्क असिस्टेंट प्लस जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं | इसमें दो स्मार्टफोन के लिए इंडक्टिव चार्जिंग भी मिलेगी , जो एक बहुत ही यूजर फ्रेंडली फीचर है | इसमें दिए गए भारत कंफर्ट सीट्स मसाज फंक्शन और नंबर सपोर्ट जैसे सुविधा है | इस लंबी ड्राइव के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती है | इसमें 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग और एडवांस्ड ड्राईवर अस्सिटेंट सिस्टम(ADAS) फीचर को पहली बार भारत में फॉक्सवैगन में देखने को मिलेगी

स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी फीचर्स

भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है Volkswagen Tiguan R-Line में 12.9 इंच की टच स्क्रीन पूरी तरह से डिजिटल ,10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले , वायरलेस फोन चार्ज और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे | इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 – एयरबैग , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) , फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ESC) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को भी मिलेंगे |

संभवित कीमत और प्रतिद्वंद्वी

Volkswagen Tiguan R-Line बॉक्स को भारत में 14 अप्रैल 2025 को पेश किया जाएगा भारत में इसकी कीमत लगभग एक शोरूम कीमत 55 लाख तक होने की उम्मीद है भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Jeep Compass , Hyundai Tucson और Citron C5 aircross से देखने को मिलेगा |

यह भी पढ़े :- AIRTEL IPTV Service : मात्र Rs. 699 में फुल स्पीड WI-FI , Ott App, 300+ TV चैनल


Leave a Comment