अब WhatsApp पर बात करनी हुई मुशकिल, आपकी सभी कॉल रेकॉड हो सकती हे,जाने कैसे

WhatsApp कॉल रिकॉर्डिंग अब तक की सबसे ज्यादा सिक्योर मन जाता हे। क्योंकि इसको रेकॉर्ड करने का कोई इनबिलट फीचर नहीं होता। WhatsApp मे अब तक कॉल रिकॉर्डिंग का कोई आधिकारिक फीचर नहीं हे। इसी वजह से कई लोग व्हाट्सप्प कॉल करना पसंद करते हे। हालांकि थर्ड-पार्टी ऐप्स ओर फोन की सेटिंग के जरिए कॉल रेकॉर्ड की जा सकती हे, लेकिन WhatsApp खुद से कॉल रिकॉर्डिंग की अनुमति नहीं देता। अगर हम आपको काहे की व्हाट्सप्प मे कॉल भी रेकॉर्ड किया जा सकता हे।

WhatsaApp

Android मे कुछ ऐप्स जैसे ACR Call Recorder या Cube Call Recorder का इस्तेमाल किया जा सकता हे,जो WhatsApp कॉल की रेकॉर्ड कर सकते हे। iOS मे ,Apple की सख्त प्राइवेसी पॉलिसी के कारण कॉल रेकॉर्ड थोड़ा मुशकिल हो सकता हे। हलकी,कुछ थर्ड-पार्टी एप्लिकेशंस जैसे Call Recorder for WhatsApp का उपयोग किया जा सकता हे,लेकिन ये ज्यादातर जेलब्रेक डिवाइस के लिए ही होते हे।

WhatsApp मे कॉल कैसे रेकॉर्ड होती हे

व्हाट्सएप आज के समय मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंसटेंट मेसेजिंग ऐप बन गया हे। यह ऐप लोगो को चेटिंग के साथ-साथ ऑडिओ ओर वीडियो कॉल करने की सुविधा देती हे।व्हाट्सएप कॉल को अभी तक का सबसे ज्यादा सिक्योर मन जाता हे,क्योंकि इसको कॉल रेकॉर्ड करने का कोई इनबिलट फीचर नहीं होता। इसही वजह से कई लोग व्हाट्सएप कॉल करना पसंद लकरते हे। लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहए की WhatsApp कॉल भी रेकॉर्ड किया जा सकता हे। यह सुनकर आपको आश्चर्य होम सकता हे। हलकी व्हाट्सएप मे सीधे कॉल रेकॉर्डकरने का कोई फीचर नहीं होता हे।

WhatsApp
  1. Android मे कॉल रेकॉर्ड के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग:
  • ACR Call Recorder : यह लोकप्रिय ऐप हे जो व्हाट्सएप कॉल को रेकॉर्ड करने मे मदद करता हे।
  • Cude Call Recorder : यह ऐप भी व्हाट्सएप कॉल को रेकॉर्ड करने के लिए एक अच्छा विकल्प हे। यह ऐप व्हाट्सएप , फेसबूक , वीचैट जैसे ऐप्स की कॉल को रेकॉर्ड कर सकता हे।

2.iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए:

  • iOS मे कॉल रिकॉर्डिंग करना थोड़ा जटिल हो सकता हे,क्योंकि Apple की प्राइवेसी पॉलिसी के कारण कॉल रिकॉर्डिंग के लिए ऐप्स की अनुमति नहीं होती ।
  • कुछ ऐप्स,जैसे Call Recorder – IntCall,आपको कॉल रेकॉर्ड करने की अनुमति देते हे,लेकिन इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ शुल्क भी देना पद सकता हे।

3. PC या लैपटॉप पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करना:

  • अगर आप अपने PC या लैपटॉप पर WhatsApp कॉल्स रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो आपको OBS Studio (Open Broadcaster Software) जैसे सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना पड़ सकता है।
  • कुछ ऐप्स, जैसे Call Recorder – IntCall या TapeACall, आपको कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ शुल्क भी देना पड़ सकता है।
WhatsApp

4. Manual Recording (Handset with Dual SIM):

कुछ फोन में “Dual SIM” का फीचर होता है, जिससे एक सिम पर WhatsApp कॉल और दूसरी सिम पर सामान्य कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है। कुछ फोन में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी होता है।

5.Screen Recording(स्क्रीन रिकॉर्डिंग):

आप आपने स्मार्टफोन के स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करके WhatsApp कॉल की रेकॉर्ड कर सकते हे। व्हाट्सएप कॉल शुरू करने के बाद आप फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर को इनेबल कर दे। इससे कॉल रेकॉर्ड हो जाएगी । हलकी ,रिकॉर्डिंग ऑडिओ फ़ाइल के बजाए वीडियो फ़ाइल मे सेव होगी। आप फोन की गैलेरी या फ़ाइल मैनेजर मे जाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर को देखेंगे। उसमे आपकी व्हाट्सएप कॉल दिखी देंगी। उसमे से आपको अपनी व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग आपको देख लेना हे।

किसी भी कॉल को रेकॉर्ड करने से पहले यह सुनीचीत करे की आपके देश या राज्य के कानून के अनुसार आप इसे कर सकते हे। कई देशों मे किसी भी अन्य व्यक्ति की कॉल रेकॉर्ड करने के लिए उसकी अनुमति लेना आवश्यक होता हे।

Leave a Comment