Whatsapp Down : सोशल मीडिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग एप्स Whatsapp शनिवार को हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया है | भारत समेत दुनिया भर में यह काम नहीं कर रहा है | जानकारी के मुताबिक भारत में कई यूजर्स में मैसेज भेजना को स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हुयी है होने की शिकायत की है | वही , कई यूजर्स ने ग्रुप में मैसेज ना जाने की शिकायत की है | डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शनिवार शाम 7:00 बजे तक व्हाट्सएप के खिलाफ कम से कम 1,000 से ज्यादा शिकायत की है की Whatsapp Down मात्र भारत में से ही नहीं पूरी दुनिया से दर्ज हुई है |
Kia Seltos Base VS Top Varient : फीचर्स , डिजाईन और इंजन में है अंतर , जानिए यहाँ से पूरी जानकारी

Whatsapp Down Outage : शनिवार शाम 7 बजे क्या हुआ था ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे , की व्हाट्सएप के डाउन होने की शिकायत का यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर भी की है कई यूजर्स ने x पर व्हाट्सएप के डाउन होने का स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया | जिसमें स्टेटस अपलोड पेंडिंग और मैसेज पेंडिंग लिखा नजर आ रहा है | शनिवार शाम व्हाट्सएप के डाउन होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक यूजर ने सवाल किया कि “ क्या व्हाट्सएप डाउन है “ |
उन्होंने नाराजकी जताते हुए बताया कि स्टेटस अपलोड करने में काफी ज्यादा समय भी लग रहा है , और दिक्कत भी आ रही है | इस तकनीकी गड़बड़ी पर व्हाट्सएप की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं की है | इसके अलावा कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी इसी तरह की समस्या होने की जानकारी दी गई है | यह दोनों एप्स भी मेटा कंपनी के ही है |
Whatsapp Down के उपर यूजर्स की शिकायत
एक अन्य यूज़र ने बताया कि वह मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे थे परंतु मेसेज अटक जा रहे थे और डिलीवर नहीं हो पा रहा है | जिसको फरवरी में भी ऐसा है “आउटरेज” का सामना करना पड़ा था | जब दुनिया भर के यूजर्स को व्हाट्सएप चलाने में बहुत ही भारी परेशानी हुई थी | तब लोगोंने मैसेज भेजना , व्हाट्सएप वेब चलाने और कॉल करने में भी दिक्कत महसूस कर रहे थे | कुछ समय डाउन डिटेक्टर ने 9,000 से ज्यादा शिकायत दर्ज की थी |

आपको बता दे की 12 अप्रैल को देश भर में डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट पर रुकावट आई थी | हालांकि अब उस समस्या को लगभग पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है |
यह भी पढ़े :- Jio Hotstar ने करोडो लोगो को करायी मोज , अपने प्लान की वैध्यता बढाकर