Whatsapp में एक साथ आगये इतने सारे नए फीचर्स , जल्दी से जान ले यह सब फीचर्स

दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whatsapp ने अपने अप के चैट्स कॉल और अपडेट स्टेप में कहीं महत्वपूर्ण और यूजर फ्रेंडली अपडेट्स की घोषणा की है | कंपनी का यह दावा है कि इन फीचर्स से चैटिंग का अनुभव न केवल बेहतर होगा बल्कि अब आप और भी ज्यादा एक्सप्रेसिव क्रिएटिव और इंटरएक्टिव बन पाएंगे | इस आर्टिकल में व्हाट्सएप के सभी नए फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी पाते हैं |

Chats Tab में आये ये नए बदलाव

अब आप Whatsapp पर इमोजी भेजेंगे तो वह एनीमेशन के साथ Movement  दिखाएंगे | इसका उद्देश्य चैट्स को और ज्यादा थ्रिलिंग और फीलिंग से भरपूर बनाना है उदाहरण के तौर पर अब जैसे इमोजी 😁❤️👍 अब हिलते जूलते दिखाई देंगे |

Whats

BSNL 5G सर्विसेज का क्या होगा नाम ? जानिए कौन चुनेगा नाम

Whatsapp Feature : अनिमेशन वाले को स्टीकर को बनाना

यूजर्स अब अपने पसंदीदा वीडियो को एनीमेटेड स्टीकर में बदल सकते हैं इससे चैट में मूड और फिलिंग्स को मजेदार तरीके से शेयर किया जा सकेगा |

Whatsapp Feature : Avtaar Social स्टीकर

यदि आपके कांटेक्ट ने अभी व्हाट्सएप अवतार बनाया है तो आप एक दूसरे को स्पेशल अवतार आधारित स्टिकर को भेज सकते हैं | यह सुविधा केवल वन-टू-वन चैट्स में ही उपलब्ध होगी ग्रुप में आप इस फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं | 

Whatsapp Feature : आसान हुआ नए ग्रुप को बनाना

अब व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाना हुआ और भी आसान न केवल ग्रुप का नाम डालकर नया ग्रुप बनाया जा सकता है बाद में आप चाहे तो मेंबर छोड़ सकते हैं या इनवर्टर लिंक को शेयर कर सकते हैंयानी पहले की तरह मेंबर को शुरुआत में ऐड नहीं करना होगा |

Whats

Caption , Reaction और Reply टू मल्टीप्ल मीडिया

जब आप एक साथ कई फोटो या वीडियो भेजते हैं तो अब एक ही सिंगल कैप्शन जोड़ सकते हैं साथ ही रिसीवर और मीडिया पर अलग से या पूरे सेट पर रिएक्शन और रिप्लाई दे सकते हैं | 

Calls Tab में क्या नया बदलाव आया ?

व्हाट्सएप में वीडियो कॉल्स और को और भी मजेदार बनाने के लिए 6 नए वीडियो कॉल फिल्टर और 6 विजुअल इफेक्ट्स अब कॉल्स के दौरान आप फोटो खींचते समय या वीडियो कॉल के बीच इन इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

स्टार चैनल अपडेट्स

यदि आपको किसी चैनल की कोई अपडेट पसंद आती है तो आप अब उसे “स्टार” कर सकते हैं जिससे उसे भविष्य में आसानी से दोबारा देखा जा सके | 

Mention Groups In Status

अब तक आप स्टेटस में किसी व्यक्ति को ही मेंशन कर सकते थे लेकिन अब आप पूरे ग्रुप को मेंशन कर सकते हैं | जैसे ही आप किसी ग्रुप को मेंशन करेंगे सभी ग्रुप मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा और वह उसे स्टेटस को अपने प्रोफाइल पर भी रेशेयर कर सकते हैं |

Whats

यह भी पढ़े : – AIR India Plane Crash Ahemdabad : अब सब कुछ सच मिलगा इस Black Box में , जाने क्या है ये Black Box

कब और कैसे मिलेगा यह नया फीचर का अपडेट?

व्हाट्सएप में बताया है कि यह सभी नए फीचर्स Android और iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाया जाएंगे : रोल आउट धीरे-धीरे होगा यानी कुछ यूजर्स को पहले मिलेगा और बाकी सभी यूजर्स को आने वाले हफ्तों में मिल जाएगा |

Leave a Comment