शाओमी ने चीनी बाजार में अपना नया फोल्डेबल स्माटफोन Xiaomi Mix Flip 2 को लांच कर दिया है | यहां हम आपको Xiaomi Mix Flip 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर आदी कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं | Xiaomi Mix Flip 2 में ट्रिपल कर्वड पोर्टेबल अमोलेड डिजाइन किया गया है | यहां हम आपको Xiaomi Mix Flip 2 के क्या फीचर्स और स्स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत तक आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं |
7550mAh की बैटरी , स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 के साथ Poco F7 5G लॉन्च , जानिए सब जानकारी यहाँ क्लिक करके

Xiaomi Mix Flip 2 Price
Xiaomi Mix Flip 2 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन (लगभग 71615 रुपए) है | 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 6,499 युआन (लगभग 77,585 रुपए) और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत सेल (व्हाइट और पर्पल) की कीमत 7,299 युआन(लगभग87,135) है | यह फोन वाइट ,पर्पल, ग्रीन और जैकेट बोर्ड में उपलब्ध है | यह फोन बिक्री के लिए चीन में Xiaomi की ऑफिशल वेबसाइट और पार्टनर स्टोर पर उपलब्ध है | बॉक्स में यूएसबी केबल 67 W फास्ट चार्जर और दो पीस प्रोटेक्टिव केस शामिल है | एसेसरीज और के साथ में फोटो कीट अलग से मिलती है |

Xiaomi Mix Flip 2 Features and Specifications
Xiaomi Mix Flip 2 में 6.86 इंच की फोल्डेबल 1.5 K AMOLED डिस्प्ले दी गई है | जिसका रेजोल्यूशन 2912 x 1224 पिक्सल ,120 Hz रिफ्रेश रेट ,300 Hz टच , 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस , HDR10+ और डॉल्बी विजन के साथ वेट टच सपोर्ट भी मिलता है वहीं दूसरी ओर 4 इंच की अमोलेड एक्सटर्नल डिस्प्ले है | जिसका रेजोल्यूशन 1392 x 1208 पिक्सल ,120 Hz रिफ्रेश रेट, 120 Hz टच , 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10 + शामिल है | इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर के साथ एड्रेनो सीपीयू दिया गया है | यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ट Xiaomi Mix Flip 2 में Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है | यह फोंस 16GB LPDDR5X और 256 GB / 512GB / 1TB UFS 4.1 स्टोरेज से लेस है | इस फोन में 5165mAh की बैटरी दी गई है | जो की 67 W का वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है |
Xiaomi Mix Flip 2 Camera Features
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Mix Flip 2 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेस कैमरा Leica Summilux और 115 डिग्री व्यू ओर माइक्रो फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है | वही , सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है | कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो ड्यूल सिम 5G, वाई-फाई 7 ,ब्लूटूथ 5.4 ,एनएफसी ,इंफ्रारेड ब्लास्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है | इस फोन में फिंगरप्रिंट , प्रॉक्सिमिटी , एमबीएंड लाइट , एक्सीलोमीटर , जायरोस्कोप , कंपास और इंफ्रारेड रिमोट सेंसर दिया गया है डाइमेंशन की बात करें तो अनफोल्ड होने पर लंबाई 166.89 mm ,चौड़ाई 73.8 mm ,मोटाई 7.57 mm है | यह फोल्ड होने पर लंबाई 86.13 mm , चौड़ाई 73.8 mm , मोटाई 15.87 mm और वजन 199 ग्राम है |
यह भी पढ़े : – Amazfit Balance 2 स्मार्टवोच हुयी लॉन्च : 21 दिन बैटरी बैकअप ,170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड