Infinix ने आज ही भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन Infinix Smart 10 को लॉन्च कर दिया है | यह स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है | यह फोन 5,000 mAh बैटरी से लैस है | Infinix Smart 10 में AI फीचर्स प्रदान कर रहा है | यह फोन 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लेस है | आईए Infinix Smart 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी जानते हैं |

Infinix Smart 10 की भारत में किंमत
Infinix Smart 10 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपए है | यह स्मार्टफोन चार कलर्स जैसे की ट्विलाइट गोल्ड , टाइटेनियम सिल्वर ,स्लिक बैक और आयरिश ब्लू में उपलब्ध है | यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए भारतीय बाजार में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर 2 अगस्त से उपलब्ध होगा |
infinix smart 10 specifications के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Infinix Smart 10 में 6.67 इंच के डिस्प्ले दी गई है जिसका HD+ रेजोल्यूशन रिफ्रेश रेट 120 Hz और 700 निट्स स्पीक ब्राइटनेस है | इस स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन मेंट फिनिश और कोम्पोसिट स्क्रैच , रेजिस्टेंट बैक पैनल दिया गया है | इस फोन में ऑक्टा कोर Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है | यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है | इस फोन में 4 GB RAM है जिससे 8GB RAM तक बताया जा सकता है और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिससे एसडी कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है |
कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्ट 10 के रियर में 8 मेगापिक्सल का ड्यूल प्राइमरी कैमरा है | वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है | कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो की 40 घंटे तक कॉलिंग समय , 100 घंटे तक म्यूजिक और 28 दिनों तक स्टैंड बाय समय प्रदान करती है | यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग से लेस है | इंफिनिक्स ने Smart 10 में कई AI फीचर्स दिए हैं , जिसमें बिल्ट इन AI राइटिंग और डॉक्यूमेंट असिस्टेंट शामिल है , जो की स्टूडेंट , क्रिएटर और प्रोफेशनल्स के लिए बहुत ही उपयोगी रहने वाला है |

यह भी पढ़े :- Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकती है , 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी