इस साल Apple फिर से टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने वाला है कंपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है और इस बार सिर्फ छोटे-छोटे बदलाव नहीं ,बल्कि कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे | आयफ़ोंन17 सीरीज में Apple 4 मॉडल – iPhone 17 , आयफ़ोंन17 Pro ,आयफ़ोंन 17 Pro Max ,iPhone 17 Air पेश कर सकता है | Apple ने इस बार “Plus” वर्जन को बंद कर दिया है यानी iPhone 17 Plus अब नहीं मिलेगा | आइये जानते हैं कि भारत में आयफ़ोंन 17 Pro Max और सीरीज के बाकी मॉडल की प्राइस क्या होगी |

47,000 रुपए सस्ता हुआ 50MP कैमेरावाला फ़ोन , Samsung S24+ 4900mAh की बैटरी अभी तक का सबसे बड़ा ऑफर
एप्पल की नई सीरीज में कीमतों को लेकर काफी चर्चा है | एक और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है , दूसरी और टैक्स और टेरीफ भी असर डाल रहे हैं | इससे यह फोन भारत ही नहीं बल्कि देश बाकी देशों में भी थोड़ा महंगा आ सकता है |
- iPhone 17 Price – 799 डॉलर (68,775 रुपए)
- iPhone 17 Air Price – 899 डॉलर यानि iPhone 16 Plus जितना (77,370 रुपए)
- iPhone 17 Pro Price – 999 डॉलर (85,976 रुपए)
- iPhone 17 Pro Max Price – 1,199 डॉलर (1,03,188 रुपए)
iPhone 17 के नए रिफ्रेश रेट की बात
Digital Chat Solution (चीनी भाषा से अनुवादित यूजरनेम) ने Weibo पर एक पोस्ट में दावा किया है कि इस बार आयफ़ोंन 17 में भी बड़ा डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट मिलने वाला है | इससे पहले iPhone 16 और आयफ़ोंन 16 Plus जैसे मॉडल में 60 Hz की स्क्रीन दी गई थी | लेकिन 2025 में Apple पहली बार अपने नए-प्रो मॉडल में भी 120 Hz LTPO OLED डिस्पले देने की तैयारी में है | यानी अब आईफोन यूजर्स को सिर्फ स्मूथ स्क्रोलिंग ही नहीं बल्कि गेमिंग और वीडियो एक्सपीरियंस में भी प्रो लेवल फील मिलने वाला है बिना Pro वेरिएंट खरीदे |

iPhone 17 का बैटरी परफॉरमेंस
ProMotion टेक्नोलॉजी न तो केवल स्मूद स्क्रॉलिंग देती है, बल्कि बैटरी सेविंग के लिए भी ज्यादा उपयोगी है | जब स्क्रीन स्थिर होती है, तब रिफ्रेश रेट को 1Hz तक कम कर देती है, जिससे बैटरी की खपत घटती है | अगर आयफ़ोंन 17 और 17 Air में सिर्फ फिक्स्ड 120Hz डिस्प्ले होगी, तो इसका मतलब है कि बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है, क्योंकि स्क्रीन हमेशा 120Hz पर ही चलेगी। इसके साथ-साथ आपको इसमे Always-On Display जैसी सुविधाएं भी इन मॉडल्स में नहीं देखनेको मिलेगी |
अभी-अभी जान ने में आया है की एक चीनी Fixed Focus Digital ने Weibo पर दावा किया कि आयफ़ोंन 17 और आयफ़ोंन 17 Air मॉडल्स में ProMotion डिस्प्ले नहीं दी जाएगी। हालांकि इनमें 120Hz की फिक्स्ड स्क्रीन जरूर होगी, लेकिन वह रिफ्रेश रेट को डायनामिक रूप से एकजस्ट नहीं कर सकेगी।इसका का महत्व इसलिए और बढ़ गया है क्योंकि इससे पहले मशहूर डिस्प्ले एनालिस्ट Ross Young ने कहा था कि Apple 2025 से सभी iPhone मॉडल्स में ProMotion लाने की योजना बना रहा है। लेकिन अब Fixed Focus Digital की रिपोर्ट ने इन दावों को नकारते हुए एक नई बहस को जन्म दे दिया है।इस लिए एप्पल यूजर्स को यूज करने मे आसानी होगी।

यह भी पढ़े :- Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा हे Airtel , ऐसे करे क्लेम