धरती की निगरानी के लिए दुनिया के सबसे महेंगे सिविलियन अर्थ इमेजिंग सेटेलाइट NISAR का बुधवार को आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से सफल लॉन्च किया जाएगा | इस सैटेलाइट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के साथ मिलकर बनाया है |

Samsung Galaxy A17 में मिल सकता है नया कैमरा मोड्यूल और Exynos 1380 प्रोसेसर
NISAR का यह प्रोजेक्ट कब लॉन्च हुआ
NISAR ( NASA-ISRO सिंथेटिक अपार्चर रडार सैटेलाइट) को ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्विट में बताया कि आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 5:40 P.m. लॉन्च किया गया है | इसके लिए पिकअप ट्रक जैसा स्पेस क्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया है | इस सेटेलाइट के ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसके ड्यूल फ्रीक्वेंसी राडार 1 दिन में धरती का 14 बार चक्कर लगाएगी | इसके प्रत्येक 12 दिनों में धरती पर सभी जमीन और बर्फ की सतह की स्कैनिंग की जाएगी | ISRO और NASA के बीच इस तरह का यह पहला कोलैबोरेशन है |

NISAR का क्या फायदा होगा देश के लिए
ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि GSLV F-16 को अनुसार के साथ सफलता से लॉन्च किया गया है | इससे वैज्ञानिकों को मिट्टी की निगरानी करने में आसानी होगी | इसके साथ ही उसे खनन और बाढ़ जैसे खतरों का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सकता है | ISRO के चेयरमैन V Narayan ने कहा कि यह सेटेलाइट टेक्नोलॉजी भारत में अग्रणी भूमिका निभाने की दिशा में एक बड़ा कदम है |
उनका कहना था , रसिया के सहयोग से भारत के पहले सैटेलाइट आर्यभट्ट के लॉन्च के बाद कई वर्षों तक सेटेलाइट टेक्नोलॉजी के लिए हम अन्य देशों पर निर्भर थे | हम अब एक नेतृत्व वाली भूमिका हासिल कर रहे हैं | दो महान देश ने मिलकर एक महत्वपूर्ण सैटेलाइट बनाया है | मुझे इससे बहुत खुशी है कि इस देश की धरती से हमारा लॉन्च व्हीकल के जरिए लॉन्च किया जा रहा है | यह सैटेलाइट धरती की सतह पर एक सेंटीमीटर जितने बदलाव को भी रिकॉर्ड कर सकेगा |

NISAR के लिए NASA की जीत पापुलेशन लैबोरेट्री(JPL) लॉन्ग वेवलेंथ L-बैंड रडार बनाया है | भारत के स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर ने इस सेटेलाइट के शार्टर वेवलेंथ S- बैंड रडार का निर्माण का निर्माण किया है | इस ड्यूल फ्रीक्वेंसी डिजाइन से NISAR दो राडार सिस्टम वाला पहला अर्थ सैटलाइट है | यह सैटेलाइट धरती पर ग्लेशियर पिघलने और समुद्र का विस्तार बढ़ाने जैसे खतरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देता है |
यह भी पढ़े : – Vivo V60 होगा भारत में जल्द ही लॉन्च , जानिए यहाँ से पूरी जानकारी