Pixel 9 पर मिलेगी 22,000 रुपए की छुट कब मिलेगी जानिए ?

अगर आप Google का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 9 खरीदने का सोच रहे हैं तो Flipkart Freedom Sale 2025 में आपके लिए एक तगड़ा मौका आया है सेल में इस स्मार्टफोन पर 22,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है |  लेकिन पूरी डील क्या है वह जानने से पहले आपको बता आपको बता दे की गूगल पिक्सल 9 को भारत में 79,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था | इस फोन में गूगल का नया Tensor G4 चिपसेट , दमदार कैमरा सेटअप और पिक्सल सीरीज के AI फीचर्स भी मिलते हैं , जो इसे बाकी फोन से अलग बनाता है |

Pixel 9

Vivo T4R 5G भारत में हुआ लॉन्च : 5700mAh की बैटरी , 12GB रैम किंमत 20,000 रुपए से कम

Pixel 9 Flipkart डिस्काउंट किंमत 2025

Flipkart पर अब पिक्सल 9 केवल 64,999 रुपए में लिस्टेड है यानी मूल कीमत से सीधे 15,000 रुपए का प्राइस डिस्काउंट है लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए नॉन कॉस्ट EMI पर खरीदने हैं तो आपको उसके ऊपर से 7,000 रुपए से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा | इस तरह फुल कैपेसिटी इफेक्टिव डिस्काउंट 22,000 रुपए तक पहुंच जाता है यानी प्रीमियम फ्लैगशिप फोन अब 58,000 रुपए के आसपास के प्राइस में घर आ सकता है |

Pixel 9

Pixel 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Pixel 9 में 6.3 इंच का Actua OLED डिस्पले मिलता जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है | इसका रेजोल्यूशन 1080 X 2424 पिक्सल है और स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्ट है | डिजाइन काफी प्रीमियम है , जिसमें फ्लैट फ्रेम राउंडेड कॉर्नर और क्लासिक कैमरा बार है | इसके अंदर गूगल का लेटेस्ट TensorG4 प्रोसेसर है , जो पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ-साथ AI बेस्ड फीचर्स जैसे Circle To Search ,  Magic Editor , Live Translation   को भी स्मूथली हैंडल करता है |

Google Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है ,जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा साथ में 8x सुपर रेजोल्यूशन ज़ूम का सपोर्ट है | फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है | जो 4K रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है | इसकी 4700 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है | यह फोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है | सबसे खास बात यह है कि पिछले साल लॉन्च के समय गूगल ने इसमें 7 साल तक के ओस अपडेट औरसिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही थी |

Pixel 9

यह भी पढ़े : – ISRO के NISAR सेटेलाईट हुआ सफल लॉन्च , धरती की निगरानी में होगा मददगार

Leave a Comment