चाइनीस स्मार्टफोन मेकर Realme के Realme 15 Pro 5G को गुरुवार 24 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था | स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है | कंपनी का दावा है कि यह 7,000mAh की बैटरी के साथ इस सेगमेंट में सबसे स्लिम हैंडसेट होगा | इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी द्वारा Realme 14 Pro 5G और 14 Pro + को लांच किया गया था |

Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकती है , 5,000 mAh की बैटरी , जानिए पूरी जानकारी यहाँ से
Realme 15 Pro 5G के स्टोरेज वेरिएन्ट्स
Realme 15 Pro 5G RAM और स्टोरेज के चार वेरिएंट्स 8GB + 128GB , 8GB + 256GB , 12GB + 256GB और 12GB + 512GB होंगे | स्मार्टफोन के सिल्वर , ग्रीन और पर्पल कलर में उपलब्ध कराया जा सकेगा | स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 4 दिया जाएगा | इसमें GPU,CPU और NPU परफॉर्मेंस के लिहाज से अपग्रेड हो सकते हैं | इसमें गेमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कैपेबिलिटी भी बहुत बेहतर होगी |
Realme 15 Pro 5G फीचर और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन के साथ इस सीरीज के बेस वेरिएंट Realme 15 5G को भी लाया जा सकता है | Realme 15 Pro 5G को 24 जुलाई 7 PM पर लॉन्च किया गया था | इसकी बिक्री इ-कॉमर्स फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी | Realme 15 Pro 5G के लिए फ्लिपकार्ट पर एक अलग लैंडिंग पेज बनाया गया है |
कंपनी ने इसका सबसे एडवांस “AI पार्टी फोन” के तौर पर प्रचार किया है | हाल ही , में Realme ने बताया था कि स्मार्टफोन में सीरीज में “पार्टी इंस्पायर्ड कैमरा फीचर्स” दिए जाएंगे इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है के सपोर्ट वाली इमेजिंग शामिल होगी | जिसमें कंसर्ट और डांस फ्लोर जैसी डायनेमिक लाइटिंग की स्थितियों के अनुसार शटर स्पीड कंट्रास्ट को रियल टाइम में एडजस्ट किया जा सकेगा और इसमें 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियल कैमरा यूनिट दी जाएगी |
इसे 11 लाख से अधिक का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर मिला है | इसका मुकाबला Motorola Edge 16 Pro और Oneplus Nord 4 जैसे स्मार्टफोन से होगा स्मार्टफोन के साथ आपको Gaming Coach 2.0 की शुरुआत होगी , जो रियल टाइम में गेमिंग के लिए गाइडेंस भी उपलब्ध करता है | इसमें AI Ultra Touch Control भी मिलेगा इस फीचर से कंट्रोल का रिस्पांस भी बेहतर होगा और हाई एक्शन वाले जोंस में सेंसिटिविटी बढ़ेगी | इसमें कंपनी की प्रोपराइटरी GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है जो फ्रेम बाय फ्रेम परफॉर्मेंस को दिखाती है |

यह भी पढ़े : – Moto G86 Power में मिलेगी 6,720mAh की धमाकेदार बैटरी