दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर सैमसंग का Galaxy A17 जल्द लॉन्च किया जा सकता है | यह पिछले वर्ष पेश किए गए सैमसंग के Galaxy A16 की जगह ले सकता है | इस स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लिक से जानकारी मिली है | इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है | इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है |

Vivo V60 होगा भारत में जल्द ही लॉन्च , जानिए यहाँ से पूरी जानकारी
Samsung Galaxy A17 का डिजाईन
एंड्राइड हेडलाइंस ने Galaxy A17 का कथित डिजाइन शेयर किया है | यह सैमसंग के Galaxy A16 के लगभग समान है | इसमें वर्टिकल तरीके से अलायंड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है | स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है | इसके डिस्प्ले के मिडिल में फ्रंट कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप स्टाइल नोटिस दिया गया है | इसमें एक बड़ा बदलाव रियल कैमरा का कनेक्ट करने वाले एक ब्लैक कलर की बार है | यह डिजाइन इससे पहले सैमसंग के Galaxy A56 और A36 5G में दिखा था |
Samsung Galaxy A17 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच अमोलेड डिस्पले दिया जा सकता है | सैमसंग के Galaxy A16 के समान इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है | इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया जा सकता है | Galaxy A17 में सैमसंग का Exynos 1380 चिपसेट मिल सकता है | Galaxy A16 में Exynos 1330 चिपसेट की तुलना में यह अपग्रेड होगा | आगामी स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी और 25 W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है |

हाल ही में बेंचमार्क वेबसाइट गीक़बेंज पर स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-A075F के साथ देखा गया था | इसमें एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है | इसे सिंगल कोर टेस्टिंग में 554 पॉइंट और मल्टी कोर परफॉर्मेंस में 1,934 पॉइंट का स्कोर मिला है | अपने फोल्डेबल फोंस की नई सीरीज को लांच किया था |
इनमें Galaxy Z Fold 7 , Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7FE शामिल है | इन स्मार्टफोंस के लिए सैमसंग को दक्षिण कोरिया में रिकॉर्ड फ्री ऑर्डर्स मिले हैं | कंपनी को अपने बड़े मार्केट दक्षिण कोरिया में नए फोल्डेबल स्मार्टफोंस के लिए 10 लाख यूनिट से अधिक के प्रीऑर्डर मिले हैं | यह पिछले वर्ष पेश किया गया कंपनी के Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 की तुलना में 14% ज्यादा है |
यह भी पढ़े : – UPI एप्लीकेशन यूजर्स के लिए खुशखबर ! , बार बार अब यह नहीं करना पड़ेगा ये काम