Xiaomi ने चीन में एक नया पावर बैंक लॉन्च किया है , जिसका नाम Magnetic Power Bank Stand 10000 mAh है | इस डिवाइस की खास बात है कि इसमें 15 W वायरलेस चार्जिंग 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और एक इनबिल्ट स्टैंड दिया गया है ,जो लगभग 80 डिग्री तक खुलता है | Xiaomi ने इसमें 17 N52H ग्रेड के मैग्नेट्स का यूज किया है | जिससे iPhone 12 और उसके बाद वाले मॉडल (iPhone 16e) को छोड़कर को मजबूती से अटैच किया जा सकता है |

भारत में पहली AI आंगनवाडी (Anganwadi) हुयी तैयार , ग्रामीण बच्चो को मिल रही है डिजिटल शिक्षा
Xiaomi Magnetic Power Bank Stand की कीमत चीन में 169 युआन (लगभग 2,000 रुपए) रखी गई है | यह फिलहाल jd.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है | कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन – लाइट ब्लू , लाइट पर्पल , लाइट ब्राउन और डार्क ग्रे में पेश किया है | डिवाइस CCC सर्टिफाइड है और इसका 37 W और पावर रेटिंग इसे फ्लाइट में कैरी करने के लिए भी सेफ बनती है |
Xiaomi Power Bank में इनबिल्ट USB टाइप C केबल दी गई है | जिसमें L-शेप कनेक्टर है | यह केवल 33 वॉट तक आउटपुट और 30W तक इनपुट सपोर्ट करता है | वायरलेस चार्जिंग 5W, 10W और 15W तक सपोर्ट करती है | जिससे Qi-कंपैटिबल डिवाइस इसको चार्ज किया जा सकता है | यह एक साथ तीन डिवाइस इसको चार्ज कर सकता है दो वायर्ड और एक वायरलेस |

एक डिवाइस के फ्रंट में एक डिजिटल डिसप्ले भी है , जो बैटरी परसेंटेज , चार्जिंग स्टेटस और एरर इंडिकेशन दिखाता है | अंदर 5,000 mAh की दो बैटरी सेल्स है | जिनका टोटल एनर्जी रेटिंग 37 Wh है | Xiaomi के लैब टेस्ट्स के मुताबिक , यह Xiaomi 15 Pro या iPhone 16 Pro को दो बार फुल चार्ज कर सकता है |
चार्जिंग प्रोटोकॉल की बात करें तो यह PD 3.0, QC 3.0 , PPS , APPLE 2.4A और BC 1.2 जैसे मल्टीप्ल स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है | यह डिवाइस Xiaomi , Apple , Huawei , Oneplus , Oppo और वो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोंस के साथ कंफर्टेबल है | इसमें टेंपरेचर कंट्रोल , शॉर्ट सर्किट और वोल्टेज और सैफ पास थ्रू जैसे 9 लेयर सेफ्टी प्रोटेकशन दिए गए हैं |

यह भी पढ़े : – Infinix GT 30 Pro 5G: भारत के युवा गेमर्स, तैयार हो जाइए, जानें क्या हैं इसके फीचर्स