BSNL 5G सर्विसेज का क्या होगा नाम ? जानिए कौन चुनेगा नाम

BSNL 5G :लॉन्च डेट और उपलब्धता हालांकि BSNL ने अभी तक अपनी 5G सेवाओं की आधिकारिक लॉन्च डेट का एलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह साल 2024 की शुरुआत में कुछ प्रमुख शहरों में शुरू हो सकती है। हाई स्पीड इंटरनेट की बात होती है तो सभी के ध्यान में 5G सर्विसेज का नाम आता है आज यह काफी चर्चा में बनी हुई है कई टेलीकॉम कंपनी ने 5G इंटरनेट देना शुरू भी कर दिया है

अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल जो अपने सस्ते रिचार्ज प्लांस के लिए जानी जाती है वह भी भाई जी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है लेकिन BSNL की 5G सर्विसेज का नाम क्या होगाआपको बताते हैं कि कौन इसका नाम करण करेगा इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी मिलने वाली है।

BSNL 5G

AIR India Plane Crash Ahemdabad : अब सब कुछ सच मिलगा इस Black Box में , जाने क्या है ये Black Box

BSNL ने 5G के लिए जनता से मांगे नाम

बीएसएनएल अपनी आने वाली 5G सेवा के लिए जनता से नाम सुधारने को कहा है BSNL ने X  (पहले  ट्विटर से नाम जाना जाता था) पर पोस्ट में 13 जून शाम 5:00 बजे तक नाम भेजने को कहा था।

बीएसएनएल ने अपनी 4G सर्विसेज के लिए पूरी तरह से स्वदेशी तकनीकी पर भरोसा किया है | इस वजह से कंपनी को अपनी 4G सर्विसेज के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा | अब कंपनी 5G सर्विसेज का ट्रायल भी शुरू करने जा रही है , ताकि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है जैसे कि Jio , Airtel और Vodafone Idea से मिल रही चुनौती का सामना कर सके सरकार ने BSNL और MTNL को फिर से खड़ा करने के लिए बड़े पैमान पर निवेश करने का फैसला किया है |

1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का काम होगा पूरा

बीएसएनएल इस महीने अपने पहले चरण में एक लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का काम कर पूरा कर लेगा पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित इन एक लाख टावरों में से पिछले महीने तक 93 हजार से ज्यादा टावर लगा चुके थे बचे हुए 7000 टावरों का काम इस महीने ही पूरा हो जाएगा |

BSNL 5G

BSNL 5G पर केन्द्रीय मंत्री का सुजाव

केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में डीडी न्यूज़ को बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए और भी नए इटावा लगा है जाएंगे इसके अलावा केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में कहा कि BSNL अपने कनेक्टिविटी सुधारने के लिए दूसरे चरण में एक लाख और नए 4G टावर लगाएंगे दूर संचार विभाग ड्यूटी(DoT) 1 लाख टावर लगाने के बाद BSNL की 4G सर्विसेज के लिए अगले चरण को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने के लिए संपर्क करेगा |

मंत्री ने कहा है कि 1 लाख टावर सफलतापूर्वक लगाने के बाद हम कैबिनेट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और एक लाख टावरों को मंजूरी देने के लिए संपर्क करेंगे | चंद्रशेखर ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हम BSNL के नगदी प्रवाह को बढ़ाने के लिए अभी योजना बना रहे हैं जिससे हमें और 4G और 5G उपकरण लगाने और बीएसएनएल की संपत्तियों से कमाई करने में मदद मिलेगी |

BSNL के 9 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स

पिछले साल जुलाई में प्राइवेट कंपनीयों द्वारा रिचार्ज प्लान महंगे करने के बाद लाखों यूजर्स ने अपने नंबर को BSNL में पोर्ट कराए थे लेकिन खराब नेटवर्क कवरेज के कारण कई यूजर्स ने दोबारा अपने नंबर उन्हीं कंपनियों में पोर्ट करा लिए हालांकि अभी भी कई यूजर्स BSNLके नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं | TRAI के हालिया आंकड़ों के मुताबिक कई यूजर्स BSNL का नेटवर्क के 9 करोड़ से ज्यादा एक्टिव वायरलेस यूजर है |

BSNL 5G

यह भी पढ़े : – Oneplus Nord 5 और Oneplus Nord CE 5 दोनों मोबाइल अगले महीने लॉन्च हो सकता है

Leave a Comment