Facebook : अगर आप फेसबुक पर किसी और का फोटो वीडियो टेक्स्ट बिना क्रेडिट दिए बार-बार शेयर करते हैं तो यह आदत भारी पड़ सकती है | मेटा ने फेसबुक के लिए एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत डुप्लीकेट कंटेंट शेयर करने वालों पर सखत कार्यवाही की जाएगी |
Nvidia CEO Jensen Huang : 16 जुलाई को में मीडिया ब्रीफिंग करेंगे
Facebook Users को क्या नहीं करना होगा
फेसबुक पर लंबे समय से यह देखने को मिल रहा है कि कई यूजर्स और पेज ओरिजिनल क्रिएटर की मेहनत से बने पोस्ट को बिना इजाजत के कॉपी करके अपने नाम से पेश कर रहे हैं | ऐसे में कंपनी ने अब इन रिपोर्टिंग करने वाले अकाउंट पर लगाम कसने का फैसला लिया है , ताकि असली क्रिएटर को उनका हक मिल सके और उनका कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचे |

फेसबुक ने अपनी आधिकारिक ब्लॉक पोस्ट में बताया है कि उसने एक लॉन्ग टर्म योजना शुरू की है ताकि स्पेमी और डुप्लीकेट कंटेंट को काम किया जा सके और प्लेटफार्म पर असली ही क्रिएटिविटी को बढ़ावा दिया जा सकता है |
Facebook Users के लिए meta ने 2025 में क्या किया
साल 2025 के पहले छमाही में Meta ने करीब 5 लाख से ज्यादा ऐसे अकाउंट के खिलाफ कार्यवाही की है जो फर्जी इंगेजमेंट और कॉपी पेस्ट वाले कंटेंट में शामिल थे | इसके तहत इन एकाउंट्स की पहुंच कटाई गई कमाई पर रोक लगाई गई और कुछ मामलों में तो अकाउंट ही हटा दिया गया | साफ कहां है कि जो अकाउंट बार-बार किसी और के फोटो वीडियो या टेक्स्ट पोस्ट को कॉपी करेंगे उनका मोनेटाइजेशन एक्सेस अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा यानी उन अकाउंट से कमाई नहीं हो पाएगी और साथ ही उनके पोस्ट की रीच भी काम कर दी जाएगी |
फेसबुक में यह भी कहा है कि अगर आप उनके सिस्टम को किसी कंटेंट की डुप्लीकेट कॉपी मिलती है , तो इसका प्रसार काम किया जाएगा ताकि असली क्रिएटर को ज्यादा प्राथमिकता दी जा सके और कंपनी ऐसी तकनीक की भी टेस्ट कर रही है , जिसमें डुप्लीकेट कंटेंट पर ओरिजिनल सोर्स का लिंक जोड़ा जाएगा ताकि यूजर्स असली पोस्ट पर पहुंच सके |

यह भी पढ़े :- IQOO Z10R : Curved डिस्प्ले , 4K विडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ जल्दी एंट्री होगी मार्केट में