Oppo Reno 14 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च , बड़ी बैटरी और हाई रैम के साथ होगी हेरान करने वाली किंमत

Oppo ने आज ही भारत में आयोजित एक इवेंट में Reno 14 सीरीज से पर्दा उठाया जिसमें Oppo Reno 14 5G के साथ Oppo Reno 14 Pro 5Gमॉडल शामिल है रेनो 14 प्रो 5G में 6.83 इंच की 1.5 K OLED डिस्पले मिलता है | जो 1200 निट्स पिक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है | पैनल को क्रिस्टल फील्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है | Oppo Reno 14 5G Mediatek Dimensity 8450 चिपसेट पर काम करता है इसमें आपको 6200 एम की बैटरी दी गई है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है | इस आर्टिकल में हम आपको Oppo Reno 14  सीरीज के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं  |

Oppo Reno 14 Pro

iPhone 17 में भी मिलेगी बड़ी डिस्प्ले और 120Hz रीफ्रेश रेट , लेकिन यह फीचर रहेगा गायब!

Oppo Reno 14 Pro 5G की भारत में किंमत

भारत में यह मॉडल 49,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है | जिसमें 12GB Ram और 256GB स्टोरेज मिलती है | 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है | हैंडसेट फ्लिपकार्ट , अमेजॉन ओप्पो के ऑफिशियल स्टोर्स और अन्य पार्टनर रिटेलर्स पर 8 जुलाई से टाइटेनियम ग्रे और परलो व्हाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध किया जाएगा कुछ ऑफर्स भी है जीन में शुरुआती सेल में कार्ड के साथ 10% तक की छूट मिलेगी वहीं नो कॉस्ट एमी ऑप्शन में भी है |

Oppo Reno 14 Pro 5G Specifications

Oppo Reno 14 Pro

Oppo Reno 14 5G में 6.83 इंच का 1.5 K फ्लैट OLED डिस्पले दिया गया है , जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट है और 240 Hz सैंपलिंग रेट है | पैनल 1200 निट्स की ग्लोबल पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है | ओप्पो ने इसे अप क्रिस्टल शील्ड ग्लास से प्रोटेक्शन दिया गया है | Oppo Reno 14 Pro 5G में Mediatek Dimensity 8450 चिपसेट मौजूद है |  जिसके साथ 16GB LPDDR5x RAM और 512 GB UFS 3.1 स्टोरेज को जोड़ा गया है | फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर ऑपरेट करता है |

Oppo Reno 14 Pro 5G Features

Oppo Reno 14 Pro 5G में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैंन कैमरा , 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है | वही , सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है | इसमें 6200 mAh की बैटरी है और हैंडसेट 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 W AIRVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | हैंडसेट IP66+IP68+IP69 रेटेड बिल्ड के साथ आता है | इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट्स सेंसर के साथ-साथ 5G , 4G , वाई-फाई 6 ब्लूटूथ 5.4 , GPS , Glonass , Galelio और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है |

Oppo Reno 14 Pro

यह भी पढ़े : – Xiaomi Smart Band 10 हुयी लॉन्च , 150 से ज्यादा मोड्स होंगे सपोर्ट, जानिए और फीचर्स

Leave a Comment