Perplexity AI Pro : भारती एयरटेल ने भारत में एक नया और इनोवेटिव कदम उठाया है | कंपनी ने यह पावर सर्च और नॉलेज टूल Perplexity के साथ पार्टनरशिप की है , जिसके तहत एयरटेल के 360 मिलियन(36 करोड़) से भी ज्यादा यूजर्स को Perplexity Pro का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिलेगा | इस प्रो प्लान का इंटरनेशनल वैल्यू करीब 17,000 रुपए सालाना है जिसे अब एयरटेल ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के एक्सेस कर सकेंगे |
Facebook Users Be aware : दुसरो का फोटो या विडियो कॉपी करके पेस्ट किया तो उठाना होगा भरी नुकशान
Perplexity AI Pro का किसको लाभ मिलेगा
Airtel के मुताबिक यह ऑफर मोबाइल , ब्रॉड-बेंड और डीटीएच तीनों के एक्टिव यूजर्स के लिए है | यूजर्स इसे Airtel Thanks एप के जरिए क्लेम कर सकते हैं परफेक्ट एबिलिटी एक AI पावर सर्च और आंसर इंजन है | जो यूजर को सिर्फ वेब पेज लिस्टिंग नहीं बल्कि रियल टाइम विल रिसर्च और टू-द-पॉइंट आंसर देन का दावा करता है | इसका इंटरफेस स्टेट की तरह जहां यूजर को फॉलो अप सवाल करता है और टूल का खुद से सीखने वाला सिस्टम उसके जवाब को बेहतर करता चाहता है |

Perplexity Pro में यूजर्स को GPT 4.1 और Claude जैसे एडवांस है मॉडल तक एक्सेस मिल सकता है साथ ही वह इमेज जेनरेशन , फाइल अपलोड , डीप रिसर्च का मॉडल सिलेक्शन जैसे पावरफुल फीचर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Perplexity AI Pro को क्यों लाया गया
इस पार्टनरशिप को Airtel ने भारत का पहला टेलीकॉम AI कॉलेब कहां है कंपनी के MD और VC गोपाल विट्ठल का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक आने वाले डिजिटल बदलाव को आसानी से समझे और उनमें कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढे ताकि Perplexity के साथ यह पार्टनरशिप इस विजन का हिस्सा है |
Perplexity के Co-founder और CEO अरविंद श्री निवास ने कहा कि यह साझेदारी भारत के करोड़ों लोगों को प्रोफेशनल ग्रेड AI टूल्स तक पहुंच जाएगी फिर चाहे वे स्टूडेंट हो , प्रोफेशनल हो या होम मेकर कंपनी का कहना यह है कि यह टूल रियल टाइम में जानकारी ढूंढने सीखने और काम को बेहतर तरीके से पूरा करने में मदद करता है |
Perplexity AI Pro की मदद से क्या फायदा होगा
एयरटेल ने इस टूल के यूज केस भी शेयर किए हैं , जैसे एक स्टूडेंट के लिए रिसर्च अस्सिटेंट एक गृहिणी के लिए किचन और होम मैनेजमेंट को सपोर्ट और एक बिजी प्रोफेशनल के लिए ट्रैवल प्लानिंग टूल यानी यह टूल सिर्फ चेटबॉट नहीं बल्कि हर यूजर के हिसाब से टेलर की गई प्रैक्टिकल हेल्प देने वाला एक AI पार्टनर है |

यह भी पढ़े : – Nvidia CEO Jensen Huang : 16 जुलाई को में मीडिया ब्रीफिंग करेंगे