7550mAh की बैटरी , स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 के साथ Poco F7 5G लॉन्च , जानिए सब जानकारी यहाँ से

पोको ने आज भारतीय और ग्लोबल बाजार में Poco F7 5G को लांच कर दिया गया है | इस फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 का चिपसेट को दिए दिया गया है | F7 5G के भारतीय वेरिएंट में 7550 mAh की बैटरी है , जबकि ग्लोबल वेरिएंट में 6500mAh की बैटरी है | इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है | यह फोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है यहां हम आपको इस आर्टिकल में Poco F7 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं |

Poco F7

Amazfit Balance 2 स्मार्टवोच हुयी लॉन्च : 21 दिन बैटरी बैकअप ,170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड , जानिए किंमत

Poco F7 5G Price in india

Poco F7 5G के 12 GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 और वही 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है | यह फोन भारत में फ्रॉस्ट व्हाइट , साइबर सिल्वर एडिशन और फैंटम ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है | इस फोन की बिक्री 1 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के द्वारा होगी |

Poco F7 5G Specifications

Poco F7 5G में 6.38 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है | जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 2772 पिक्सल और 120 Hz रिफ्रेश रेट है | डिस्प्ले 2560 Hz टच सैंपलिंग रेट और 3840 Hz PWM डिमिंग रेट के साथ 3200 निट्स की  पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है | यह  कॉर्नरींग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है इस फोन में भारतीय वर्जन में 7,550 mAh की बैटरी और ग्लोबल वर्जन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है | जो की 90 W के फास्ट चार्जिंग और 22.5 W के रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है | यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 +IP69 रेटिंग से लेस है |

Poco F7

Poco F7 5G Processor And UFS Details

Poco F7 5G में एंड्रॉयड पर 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है | Poco ने फोन के लिए 3 साल से ज्यादा एंड्राइड अपडेट और 4 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है | Poco F7 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेबल स्नैपड्रैगन 8104 चिपसेट दिया गया है इस फोन में 12GB LPDDR5X RAM और 512 GB UFS 4.1 तक इनबिल्ड स्टोरेज दी गई है इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है | अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G , 4G , वाई-फाई 7 ,ब्लूटूथ 6.0 ,जीपीएस, एनएफसी और USB Type C Port शामिल है।

कैमरा सेटअप के लिए Poco F7 5G करियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन(OIS) हुआ है | सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX882 कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दे दिया गया है | वही, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है | यह कई AI फीचर्स का सपोर्ट करता है जिसमें Google Gemini और Circle To Search शामिल है ,साथ ही AI नोटस , AI इंटरप्रेटर , AI इमेज एनहैंसमेंट , AI इमेज एक्सपेंशन के साथ काफी टूल का भी सपोर्ट करता है |

इस फोन में AI बेस्ड टेंपरेचर कंट्रोल के साथ 3D की लूप सिस्टम और हिट डिसोल्यूशन के लिए 6000 mm का स्क्वायर व्यापार कूलिंग चैंबर है | यह वाइल्ड बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0 का सपोर्ट करता है | जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है |

Poco F7

यह भी पढ़े : – Maruti Escudo : ब्रेज़ा से बड़ी और विटारा से थोड़ी कम मारुती ला रहा हे बढ़िया SUV

Leave a Comment