Xiaomi Smart Band 10 हुयी लॉन्च , 150 से ज्यादा मोड्स होंगे सपोर्ट, जानिए और फीचर्स

Xiaomi ने चाइनीस बाजार में अपना नया स्मार्ट बैंड Xiaomi Smart Band 10 लांच कर दिया है | इस बेंड में 2 mm बेजल्स के साथ 1.72 इंच की अमोलेड डिस्पले है | यह स्मार्ट बैंड 150 से ज्यादा वर्कआउट बोर्ड को ट्रैक करता है | यहा हम आपको Xiaomi Smart Band 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं |

Xiaomi Mix Flip 2 हुआ 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च , जानिए सबकुछ

Xiaomi Smart Band 10 Price

Xiaomi Smart Band 10

स्मार्ट बैंड 10 के मेटल वेरिएंट की कीमत 259 युआन (लगभग 3,211 रुपए), एनएफसी एडिशन की कीमत 319 युआन (लगभग 3,805 रुपए) और सेरेमिक मॉडल की कीमत 379 युआन (लगभग 4,525 रुपए) है | यह बेंड वर्तमान में बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध है और  जल्द ही ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध होगा |

Xiaomi Smart Band 10 Specifications

Xiaomi Smart Band 10 में 1.72 इंच की अमोलेड डिस्पलेदी गई है | जिसका रेजोल्यूशन 212×520 पिक्सल , 60 Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स तक ब्राइटनेस है | इसका मेटल फिनिश मिडनाइट ब्लैक,  ग्लेशियर सिल्वर , मिस्टिक रोज जैसे कलर में आता है | जबकि सेरेमिक वर्जन सिर्फ पर्ल व्हाइट में आता है कनेक्टिविटी में लिए ब्लूटूथ 5.4 , Android 8+ और iOS 14+ के साथ कंपैटिबिलिटी शामिल है | पानी से बचाव के लिए 5ATM वाटर रेसिस्टेंट से लेस है जिससे 50 मीटर तक गहराई में उपयोग किया जा सकता है | इस बेंड में जो एक्सिस मोशन सेंसर , एक्सीलेरोमीटर , जायरोस्कोप , इलेक्ट्रॉनिक कंपास , ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर , Spo2 सेंसर और एंबिएंट लाइट जैसे सेंसर दिया गया है |

Xiaomi Smart Band 10

Xiaomi Smart Band 10 Sports Mode Features

Xiaomi Smart Band 10 में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए AI स्ट्रोक रिकॉग्निशन और रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए साथ स्विमिंग के साथ 150+ वर्कआउट मोड कंटीन्यूअस हार्ट रेट , ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन , स्ट्रेस मॉनिटरिंग ,मेस्तुअल साइकिल ट्रैकिंग और स्लिप ट्रैकिंग प्रदान करता है | अन्य फीचर्स में अलार्म , वेदर , म्यूजिक कंट्रोल , रिमोट कैमरा कंट्रोल , फाइंड फोन/टैबलेट , क्विक रिप्लाई के साथ कॉल अलर्ट , मिनी गेम , कस्टमाइजेबल वाइब्रेशन फीडबैक शामिल है | इसमें 233mAh की बैटरी दी गई है जो की मैग्नेटिक चार्जिंग से करीब 1 घंटे में ही चार्ज हो जाती है |

यह भी पढ़े : – 7550mAh की बैटरी , स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 के साथ Poco F7 5G लॉन्च , जानिए सब जानकारी यहाँ से

Leave a Comment