Realme GT 7 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक ,जाने कितनी होगी इनकी प्राइज़ ओर क्या है इसके फीचर

भारत में 27 में को अपने नई सीरीज Realme GT 7 को लॉन्च करने जा रहा है जिसमें रियलमी gt7 और gt 7t शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन पिछले साल gt 6 सीरीज के सक्सेसर होंगे और इनमें कई आराम से अपग्रेड देखने को मिलेंगे वहीं लोन से पहले GT 7T की लिंक रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आए हैं यह जानकारी टिप्सस्टर सुधांशु अंभोरे ने शेयर किया जबकि पारस गूगल रानी ने इसकी संभावित कीमत का भी खुलासा किया है।

Meizu Note 16 Pro ओर Note 16 हुए 6200mAh बैटरी ओर IP68 के साथ हुआ लॉन्च,जाने इसके नए फीचर्स

लिख के मुताबिक यह Realme GT 7T में फ्लैगशिप ग्रेट 7000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट दिया जा सकता है और इन स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यह डिवाइस 35,000 रुपए के कीमत से एक पावर हाउस स्मार्टफोन साबित हो सकता है लिए इस फोन की डिटेल्स को जानते हैं ।

Realme GT 7T रेंडर्स (लीक)

टिप्सस्टर सुधांशु अंभोरे रेंडर शेयर किए हैं जिसमें फोन को ब्लैक , येलो और ब्लू कलर्स के वेरिएंट में दिखाया गया है।

  • इसके डिजाइन में बीच में पंच होल डिस्पले फ्लैट कॉर्नर और संकीर्ण बेजल्स है।
  • इसमें गोल कोनो वाला एक बॉक्स फ्रेम नारंगी रंग का पावर बटन और दी और वॉल्यूम रॉकर्स है |
  • पीछे की तरफ से , एक बड़ा चोकर कैमरा माड्यूल है जिसमें ड्यूल कैमरा सिस्टम और एलईडी फ्लैशलाइट है।
  • नीचे की तरफ ,  यूएसबी टाइप सी पोर्ट्स स्पीकर वेट प्राइमरी माइक और सिम ट्रे शामिल है।

Realme GT 7T स्पेसिफिकेशन (लीक)

इसी टिप्सस्टर सुधांशु अंभोरे ने Realme GT 7T की स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं |

Realme GT 7T को MediaTek Dimensity 8400 Max द्वारा संचालित किया जा सकता है। इसकी तुलना में Realme gt 6T स्नैपड्रैगन 7+ gen 3 चिपसेट के साथ आया था। डिस्प्ले की बात करें तो हैंडसेट 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2800 x 1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच की AMOLED डिस्पले हो सकती है। कैमरे के मामले में Realme GT 7T प्राइमरी कैमरा और ड्राइवर लेस होने की उम्मीद है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का शूटर मिल सकता है | हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000 mAh की बैटरी होने की बात की गई है | रियलमी के फोन में एंड्रॉयड 15 आधारित Realme UI 6 कस्टम स्क्रीन होने की संभावना है। इसमें वाई – फाई 6.0 , ब्लूटूथ 6.0 , एनएफसी , USB 2.0 और पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग दी जाएगी।

Realme GT 7

Realme GT 7T की किंमत (लीक)

Realme GT 7T के कीमत की बात करें तो उसके 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 34,999 रुपए , 12GB + 256GB के लिए 37,999 रुपए और 12GB + 512GB के लिए 39,999 रुपए टिप्स्तर के द्वारा बताई गई है |

Notes : यह संभवत: बॉक्स MRP किम्म्ते है यह अंतिम लांच और ऑफर , छुट आदि को नही दर्शाती है | आपको तुलना के लिए , Realme GT 6T की कीमत 30,999 रुपए से शुरू होकर 39,999 रुपए तक जाती है |

यह फ़ोन लॉन्च के बाद Realme GT 7T Amazon और Realme Website के माध्यम पर उपलब्ध देखने को मिल सकता है |

क्या आपके लिए Realme GT 7T मोबाइल फ़ोन का इंतेजार रखनाअच्छा रहेगा ?

अगर लिक्स सही साबित होते हैं तो Realme GT 7T 35,000 रुपए से कम कीमत में 7000 mAh की बैटरी और 120 Watt का फास्ट चार्जिंग जैसी खासियत देने वाला पहला स्मार्टफोन बन सकता है | जो की काफी रेयर कांबिनेशन है  ,इसके साथ ही यह फोन नया मीडियाटेक चिपसेट और क्लीन डिजाइन भी लेकर आएगा जो इसे Vivo V50 और आने वाले IQOO Neo 10 जैसे फोन का बेहतरीन विकल्प बना सकता है |

यह भी पढ़े : – iQOO Z10 5G पर मिल रहा है ज्यादा डिस्काउंट , जाने कितनी होगी इसकी प्राइस

2 thoughts on “Realme GT 7 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक ,जाने कितनी होगी इनकी प्राइज़ ओर क्या है इसके फीचर”

  1. Realme GT 7 और GT 7T की लॉन्चिंग के बारे में पढ़कर बहुत उत्साहित हूँ। पिछले साल की GT 6 सीरीज काफी सफल रही थी, और इस बार के अपग्रेड्स और भी बेहतर लग रहे हैं। GT 7T के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन आ चुके हैं, जो काफी आकर्षक दिख रहे हैं। ब्लैक, येलो और ब्लू कलर्स के वेरिएंट्स ने तो मन मोह लिया है। टिप्सस्टर सुधांशु अंभोरे और पारस गूगल रानी ने जो जानकारी शेयर की है, वह काफी दिलचस्प है। क्या आपको लगता है कि यह स्मार्टफोन मार्केट में नया ट्रेंड सेट करेगा?

    Reply

Leave a Comment