iPhone 17 में भी मिलेगी बड़ी डिस्प्ले और 120Hz रीफ्रेश रेट , लेकिन यह फीचर रहेगा गायब!

Apple का अगला iPhone की दुनिया में एंट्री लेने लगा है इस बार खबर आई है कि iPhone 17 के बेस वेरिएंट में भी बड़ा डिस्प्ले और है रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है | Weibo पर एक  टिप्सटर ने दावा किया है कि अगला बेस iPhone17 अब 6.3 इंच के स्क्रीन के साथ आएगा यानी जितना साइज पिछले साल के iPhone 16 Pro में था | अब वही साइज बेस मॉडल में भी देखने को मिलेगा | आज के इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 17 में बड़ा डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं |

Xiaomi Smart Band 10 हुयी लॉन्च , 150 से ज्यादा मोड्स होंगे सपोर्ट, जानिए और फीचर्स

iPhone 17

iPhone 17 के नए रिफ्रेश रेट की बात

Digital Chat Solution (चीनी भाषा से अनुवादित यूजरनेम) ने Weibo पर एक पोस्ट में दावा किया है कि इस बार iPhone 17 में भी बड़ा डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट मिलने वाला है | इससे पहले iPhone 16 और iPhone 16 Plus जैसे मॉडल में 60 Hz की स्क्रीन दी गई थी | लेकिन 2025 में Apple पहली बार अपने नए-प्रो मॉडल में भी 120 Hz LTPO OLED डिस्पले देने की तैयारी में है | यानी अब आईफोन यूजर्स को सिर्फ स्मूथ स्क्रोलिंग ही नहीं बल्कि गेमिंग और वीडियो एक्सपीरियंसमें भी प्रो लेवल फील मिलने वाला है बिना प्रो वेरिएंट खरीदे |

iPhone 17

iPhone 17 डिस्प्ले कोन बनाएगा ?

iPhone 17 सीरीज पहले भी कई लिक्स में सामने आ चुकी है | हाल ही में अमेजॉन इंडिया लिस्टिंग में गलती से Spigen के स्क्रीन प्रोटेक्टर को iPhone 17 और iPhone 17 Pro के साथ कंपैटिबल बताया गया था बाद में यह लिस्टिंग को डिलीट कर दी गई थी | लेकिन तब तक जानकारी लीक हो चुकी थी और इससे यह भी साफ हुआ कि सभीiphone 17 डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं |

हालांकि Always-on-display जैसी प्रीमियम स्क्रीन फीचर्स अभी भी सिर्फ प्रो वेरिएंट्स तक सीमित रह सकते हैं | इसकी वजह Apple की वही एडाप्टिव रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी है जो 1 Hz से 120 hz तक फ्लैक्सिबल चलती है और जिस कंपनी अभी केवल Pro मॉडल में ही ऑफर करती है | एक पुराने रिपोर्ट के मुताबिक इस बार Apple , सभी iPhone मॉडल में सैमसंग के m14 OLED पैनल्स यूज करेगा | यह वही टेक्नोलॉजी है जो पिछले साल iPhone 16 Pro और Pro Max में देखने को मिली थी |

यह भी पढ़े : – Xiaomi Mix Flip 2 हुआ 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च , जानिए सबकुछ जानकारी

Leave a Comment